विधायक संग कलेक्टर ने उठाया झाड़ू …नपा अध्यक्ष भी हुए सफाई अभियान में शामिल

शहडोल। संभागीय मुख्यालय का हृदय स्थल कहे जाने वाले मोहन राम तालाब परिसर और यहां स्थित मंदिर परिसर की साफ सफाई की शुरुआत आज सुबह प्रारंभ हुई, हालांकि नगर पालिका शहडोल के द्वारा पालिका क्षेत्र अंतर्गत स्थित अन्य दर्जनों मंदिरों की भी सफाई और उनके कायाकल्प का काम शुरू किया गया है, लेकिन शहर के सबसे प्राचीन और हृदय स्थल में स्थित मोहन राम तालाब और यहां स्थित मंदिर का अपना अलग ही महत्व है। चारों तरफ व्यावसायिक और रहवासी क्षेत्र से गिरे इस परिसर का अपना अलग इतिहास और अपना अलग महत्व है।
22 जनवरी को यहां पर भव्य कार्यक्रमों का आयोजन किया जाना है, इससे पहले मंदिर की साफ सफाई और तालाब सहित पूरे क्षेत्र का कायाकल्प किए जाने के लिए शहडोल कलेक्टर श्रीमती वंदना वेद ने नगर पालिका को पूर्व में ही निर्देश दिए थे, आज सुबह खुद कलेक्टर श्रीमती वंदना वेद , जयसिंहनगर से भारतीय जनता पार्टी की विधायक श्रीमती मनीषा सिंह और नगर पालिका के अध्यक्ष घनश्याम जायसवाल, उपाध्यक्ष प्रवीण शर्मा डोली अन्य जनप्रतिनिधियों तथा स्थानीय जनों को साथ लेकर यहां पहुंचे, खुद कलेक्टर ने झाड़ू उठाई और उनके साथ नगरपालिका अध्यक्ष तथा विधायक श्रीमती मनीषा सिंह ने भी दिया, तालाब से कचरा निकाले जाने का अभियान शुरू हो गया है और इस कार्य में सभी के सहयोग की अपील भी की गई है।