जगन्नाथ चौक-घंटाघर मार्ग के प्रभावित 5 भू-स्वामियों को सौंपे गए कुल 16.84 लाख से अधिक की क्षतिपूर्ति के चैक

जगन्नाथ चौक-घंटाघर मार्ग के प्रभावित 5 भू-स्वामियों को सौंपे गए कुल 16.84 लाख से अधिक की क्षतिपूर्ति के चैक
कटनी।। जगन्नाथ चौक से घंटाघर मार्ग के चौड़ीकरण के साथ ही सौंदर्यीकरण एवं अन्य विकास कार्य के साथ उक्त मार्ग का निर्माण कर नागरिकों को सुगम यातायात की व्यवस्था उपलब्ध कराने के कार्य के दौरान प्रभावित हुए 5 भू-स्वामियों को नगर निगम कार्यालय में महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी, एवं निगम जनप्रतिनिधियों की विशिष्ट मौजूदगी में उपयुक्त शैलेश गुप्ता द्वारा 16 लाख 84 हजार 512 रुपये की क्षतिपूर्ति राशि के चैक वितरित किये गए।उल्लेखनीय है कि उक्त मार्ग पर कराये जा रहे विकास कार्य के दौरान क्षेत्रीय प्रभावित भू-स्वामियों को नियमानुसार मुआवजा राशि के वितरण का कार्य निरंतर जारी है। नगर निगम कार्यालय में जिन भूस्वामियों को क्षतिपूर्ति राशि के चैक का वितरण किया गया उनमें सुबोध बिलैया को 7 लाख 61 हजार 979 रुपये, मेघराज खूबचंदानी को 1 लाख 59 हजार 160 रुपये, अखिलेश वर्मा को 1 लाख 43 हजार 942 रुपये, तुलसीदास अग्रवाल को 3 लाख 77 हजार 903 रुपये एवं गोपाल महेश्वरी 2 लाख 41 हजार 528 रुपये क्षतिपूर्ति की राशि चेक के माध्यम से प्रदान की गई कार्यक्रम के दौरान मेयर इन काउन्सिल सदस्य सुभाष साहू, डाॅ रमेश सोनी, श्रीमती बीना संजू बैनर्जी, पार्षद श्रीमती सीमा श्रीवास्तव, शकुंतला सोनी, उपयुक्त शैलेश गुप्ता, पूर्व पार्षद राजकिशोर यादव, अनिरुद्ध नारायण सोनी, कमलेश चौधरी सहित नगर निगम के अधिकारी लेखापाल श्रीकांत तिवारी सहित भू-स्वामियों की मौजूदगी रही।