संभावित जलभराव वाले क्षेत्रों का महापौर ने अधिकारियों के साथ लिया जायजा

संभावित जलभराव वाले क्षेत्रों का महापौर ने अधिकारियों के साथ लिया जायजा
कटनी।। वर्षा ऋतु के दौरान अत्यधिक वर्षा होने से नगर के संभावित जलभराव वाले स्थलों का महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी ने निर्माण अनुभाग के उपयंत्री और स्वास्थ्य विभाग के स्वच्छता निरीक्षकों की मौजूदगी में जायजा लेकर समय रहते जल निकासी के आवश्यक प्रबंध करने के निर्देश दिए। महापौर नें अधिकारियों को निर्देशित किया कि यदि समय रहते जलभराव वाले संभावित क्षेत्रों में कच्ची नालियों का निर्माण कर उन्हे मुख्य नालों से जोड़ दिया जायेगा जो काफी हद तक अतिवर्षा के दौरान जल भराव की समस्या से मुक्ति मिल सकेगी। निरीक्षण के दौरान वार्ड पार्षद श्रीमती रागिनी मनोज गुप्ता और सीमा श्रीवास्तव सहित क्षेत्रीय नागरिकों की भी मौजूद रहीं। महापौर श्रीमती सूरी ने क्षेत्रीय नागरिको के साथ पंडित दीनदयाल उपाध्याय वार्ड की शिव धाम कालोनी के पीछे एवं राम जानकी हनुमान वार्ड स्थित साईं पुरम कालोनी, पवनपुरी कॉलोनी आदि स्थलों का निरीक्षण करते हुए आस पास होने वाले संभावित जलभराव की स्थिति की जानकारी नागरिकों से ली। बताया गया कि नाले का रास्ता बंद कर दिये जाने के कारण विगत वर्ष अतिवर्षा के दौरान उक्त स्थलों एवं आसपास के क्षेत्रों में तीन से चार फिट तक वर्षा जल एकत्रित हो जाने से नागरिकों को मुसीबतों का समना करना पड़ा था। जिस पर महापौर महापौर द्वारा नागरिकों की सुविधा को दृष्टिगत रखते हुए स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को वर्षा ऋतु प्रारंभ होने के पूर्व संवेदनशील जलभराव वाले क्षेत्रों का चिन्हांकन कर जे.सी.बी मशीन से कच्ची नाली का निर्माण करें एवं आवश्यकतानुसार डोले आदि का प्रयोग कर मुख्य नालों से जोडते हुए जलभराव की समस्या से मुक्ति दिलाने के निर्देश दिए। इस दौरान स्वास्थ्य विभाग के स्वच्छता निरीक्षक, वार्ड दरोगा सहित स्थानीय नागरिकगण राजेश मिश्रा संजय वैश्य सहित अन्य जनों की मौजूदगी रही।