नहीं बन पाई आम सहमति : गुप्त मतदान से होगा सरपंच का निर्वाचन..!!

शहडोल। जिले के ब्यौहारी जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम पंचायत चरखरी के सरपंच का निधन हो जाने के कारण सरपंच पद बीते माह में रिक्त हो गया था, जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देश पर जनपद पंचायत ब्यौहारी की टीम मंगलवार को ग्राम पंचायत भवन पहुंची थी और पूर्व घोषणा के अनुसार आपसी सहमति बनाकर सरपंच के नए पद हेतु निर्वाचन संपन्न होना था।
बताया गया कि ग्राम पंचायत चरखरी में पंचों के 15 पद हैं, आज बैठक के दौरान दो पांच मौके पर उपस्थित नहीं थे, मौजूद 13 पांचों में से सात पंचों ने पंच प्रशांत सिंह परिहार सरपंच पद पर निर्वाचित करने के लिए पहले प्रस्ताव दिया और दूसरे पंच के द्वारा समर्थन दिया गया, लेकिन विरोध में पांच पंचों की सहमति नहीं बन पाई जिस कारण मौके पर पहुंचे निर्वाचन अधिकारियों ने कार्यवाही रजिस्टर में समस्त तथ्यों का उल्लेख करके आम सहमति से सरपंच पद के रिक्त पद को भरा जाना उचित नहीं पाया ।
बताया गया कि इस संदर्भ में वरिष्ठ कार्यालय को सूचना देकर आगामी तिथि तय की जाएगी और संभवत उसी दिन निर्वाचन प्रक्रिया के माध्यम से या फिर गुप्त मतदान के माध्यम से सरपंच पद के लिए प्रत्याशी खड़े होंगे और मतदान के बाद नए सरपंच का चुनाव किया जाएगा, इस संदर्भ में यह भी बताया गया कि सरपंच पद का पद रिक्त हो जाने के बाद उस पद पर पूर्व में निर्वाचित पंचों में से ही एक का चुनाव करके प्रभारी सरपंच की नियुक्ति की जानी थी, लेकिन ऐसा संभव नहीं हो सका, इसके लिए अब आने वाली तिथियां में जिला निर्वाचन अधिकारी के आदेश का इंतजार ग्राम के सभी नागरिकों को रहेगा।