फिर पकड़ाए क्रिकेट के सटोरिए, कप्तान के निर्देशन में पुलिस को मिली सफलता
शहडोलl पुलिस अधीक्षक अवधेश गोस्वामी के निर्देशन में जिले के कुछ थाना क्षेत्रों में आईपीएल में लगने वाले सट्टे का कारोबार करने वाले कुछ लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। हालांकि इस संदर्भ में पुलिस ने अभी तक कोई प्रेस नोट जारी नहीं किया लेकिन पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार धनपुरी सहित मुख्यालय व अन्य स्थानों से क्रिकेट के कुछ सटोरिया पकड़े गए हैं। और उनके पास से लंबी रकम भी बरामद हुई है इस दौरान पुलिस ने पूर्व की कार्यवाही की तरह ही मोबाइल सेट और एलईडी आदि भी जप्त किए हैं ।बीते दिनों ही पुलिस ने क्रिकेट के सबसे बड़े बंटी भाटिया सहित अन्य लोगों को गिरफ्तार किया था, सप्ताह भर के भीतर पुलिस को यह दूसरी बड़ी सफलता मिली है।