डीएम दिलीप कुमार नें बाढ प्रभावितों हेतु बनाये गये राहत शिविरों का किया निरीक्षण

0

डीएम दिलीप कुमार नें बाढ प्रभावितों हेतु बनाये गये राहत शिविरों का किया निरीक्षण

कटनी। नवपदस्थ कलेक्टर दिलीप कुमार यादव ने ढीमरखेड़ा क्षेत्र के बाढ प्रभावितों हेतु चौरसिया मंगल भवन और सरस्वती शिशु मंदिर उमरियापान में बनाये गये राहत शिविरों का निरीक्षण किया इस दौरान डीएम ने पीड़ित परिवारों से मिलकर राहत कार्य चलाने का अश्वासन भी दिया। वहीं इस विषय पर CM Madhya प्रदेश नें प्रसासन को सभी को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचानें के साथ बाढ प्रभावितों हर संभव मदद दी जाने के निर्देश अधिकारियों को दिए है। @CMMadhya Pradesh
@DrMohanYadav ने कहाँ कि कटनी जिले में अतिवृष्टि से कई स्थानों पर जलभराव और बाढ़ के हालत बने हैं। मैंने जिला प्रशासन के अधिकारियों से बात कर उनसे बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों की जानकारी प्राप्त की और गंभीर स्थिति से निपटने के लिए निर्देश दिए। रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए एसडीआरएफ, एनडीआरएफ, होमगार्ड के जवान और पुलिस-प्रशासन की टीम जुटी हुई हैं। हमारा प्रयास है कि सभी को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा कर उन्हें हर संभव मदद दी जाए।।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed