मुख्य सड़क से हटाया गया अतिक्रमण
शहडोल। तहसील जैतपुर के तहसीलदार ने बताया कि 22 नवम्बर को तहसील जैतपुर के ग्राम केशवाही में मवेशी बाजार का समतलीकरण कराया गया तथा ग्राम केशवाही से जमजांव मुख्य सड़क में टीन सेड, अस्थाई संरचना एवं अन्य अवैध अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की गई है। इस मौके पर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व जैतपुर धर्मेन्द्र मिश्रा,अनुविभागीय अधिकारी पुलिस सुश्री सनब बी खान, तहसीलदार लवकुश प्रसाद शुक्ला, तहसीलदार भरत सोनी, सहित राजस्व विभाग वं पुलिस विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहें।