निचले स्तर की बस्तियों को समय पर खाली करानें एवं बाढ़ की स्थिति निर्मित होने पर पूर्व से रहे तैयार- मनीष पाठक कटनी नदी में लगातार बढ़ रहे जल स्तर का देर रात मोहन घाट पहुच कर लिया जायजा
निचले स्तर की बस्तियों को समय पर खाली करानें एवं बाढ़ की स्थिति निर्मित होने पर पूर्व से रहे तैयार- मनीष पाठक
कटनी नदी में लगातार बढ़ रहे जल स्तर का देर रात मोहन घाट पहुच कर लिया जायजा
कटनी।। नगरपालिक निगम सीमांतर्गत जीवन दायनी कटनी नदी के मोहन घाट में देर रात निगमाध्यक्ष मनीष पाठक नदी का जल स्तर देखनें पहुचें दो दिन से लगातार बारिस के दौरान कटनी नदी का जल स्तर बढ़ता जा रहा है । निगमाध्यक्ष मनीष पाठक नें बढ़ते जल स्तर पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि,कहा कि एलर्ट मोड में रहना आवश्यक बढ़ते हुए जल स्तर को नजरअंदाज करना हानिकारक हो सकता है । प्रभावित होने वाले क्षेत्रों की निगरानी करते हुए वैकल्पिक व्यवस्था पूर्व से तैयार रहनी चाहिए ।
अधिकारियों से की दूरभाष पर चर्चा सुरक्षा के लिए पूर्व से रहें तैयार
निगमाध्यक्ष मनीष पाठक नें चिंता व्यक्त करते हुए सुरक्षा के इंतजाम के संबंध में एस डी एम श्री मिश्रा से दूरभाष पर चर्चा के दौरान आपदा प्रबंधन दल की जानकारी लेते हुए संबंधितों को तत्काल स्थल पर उपस्थित कराने की बात कही इसके उपरांत निगमायुक्त से दूरभाष पर चर्चा करते हुए बाढ़ प्रबंधंन और जन जीवन की सुरक्षा के दृष्टिगत जारी तैयारियों के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए । बाढ़ की स्थिति निर्मित होने पर पूर्व से निगम प्रशसान को चौकन्ना रहने हेतु निर्देशित किया। कोतवाली थाना प्रभारी से दूरभाष पर चर्चा करते हुए निचले स्तर की बस्तियों को आवश्यकता पडनें पर खाली करानें हेतु पूर्व से तैयार रहने की बात कहीं । श्री पाठक नें कहा बाढ़ जैसी स्थिति निर्मित होने पर जन-धन की सुरक्षा हमारी प्राथमिकता है इसके लिए हमें पूर्व से एलर्ट मोड में रहना आवश्यक है ।
बाढ़ नियंत्रण कक्ष पहुच कर कर्मचारियों से की चर्चा
नगरपालिक निगम कटनी द्वारा बारिस के मौसम में बाढ़ नियंत्रण कक्ष स्थापित कर कर्मचारियों की ड्यिटी लगाई जाती है,जो नदी के जल स्तर बढ़नें पर पूरी निगरानी रखते है, श्री पाठक मोहन घाट से सीधे नगर निगम कार्यालय में स्थित बाढ़ नियंत्रण कक्ष पहुंचे वहां उपस्थित कर्मचारियों से चर्चा करते हुए कहा की प्रभावित होने वाले क्षेत्रों की निगरानी लगातार करें ।