जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में भाग लेने आए चार बालिका एवं एक बालक मोटरसाइकिल टक्कर से हुए घायल

गिरीश राठौड़
अनूपपुर/जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता खेल परिसर एकलव्य विद्यालय अनूपपुर में खेलने आए ।हाई सेकेंडरी स्कूल लखौरा पुष्पराजगढ़ के चार बालिकाएं एवं एक बालक कुल पांच लोग एक्सीडेंट में घायल हुए ।जिन्हें जिला चिकित्सालय अनूपपुर में इलाज हेतु भर्ती कराया गया। घटना के संबंध में मिली जानकारी केअनुसार जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता खेल परिसर एकलव्य विद्यालय अनूपपुर में 19 दिसंबर दिन शुक्रवार को आयोजित की गई थी
खेल प्रतियोगिता में भाग लेकर घर लौट रहे हाई सेकेंडरी स्कूल लखौरा से आए छात्र छात्राएं एकलव्य विद्यालय से पैदल ही बस पकड़ने के लिए अनूपपुर की ओर जा रहे थे तभी सोन नदी के पहले फॉरेस्ट ऑफिस के पास तेज रफ्तार से आ रही फोर व्हीलर टू व्हीलर गाड़ी में भिड़ंत हो गई और वह गाड़ियां रोड किनारे चल रहे बच्चों के ऊपर चढ़ गई । जिसमें शांति देवी पिता भजन सिंह उम्र 17 वर्ष निवासी नागगाला, राधिका देवी पिता रुकमन सिंह उम्र 15 वर्ष, लक्ष्मी यादव पिता सुखदेव यादव उम्र 17 वर्ष, लक्ष्मी टांडिया पिता गलीराम टांडिया उम्र 17 वर्ष एक छात्र हेमंत पिता मैकू सिंह उम्र 14 वर्ष निवासी शिवरोला डिंडोरी घायल हुई है जिनका उपचार जिला चिकित्सालय
जिला स्तरीय प्रतियोगिता में कल 335 लोग पहुंचे थे
जिला मुख्यालय में जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता खेल परिसर एकलव्य विद्यालय में 19 दिसंबर शुक्रवार को अनूपपुर में आयोजित की गई थी। जिसमें जिले के चारों ब्लॉक के बालक बालिकाओं के साथ पीटीआई शिक्षक अधिकारी कल 335 लोग आए हुए थे। जिसमें वॉलीबॉल,कबड्डी , खो-खो,फुटबॉल, इत्यादि कई खेल आयोजित किए गए थे।
जिला क्रीडा प्रभारी पहुंचे जिला चिकित्सालय
जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में आए खिलाड़ियों की दुर्घटना में घायल होने की सूचना पाते ही शेख खलील कुरेशी जिला क्रीड़ा प्रभारी जनजाति कार्य विभाग अनूपपुर एवं महेंद्र सिंह बघेल पीटीआई उत्कर्ष विद्यालय अनूपपुर जिला चिकित्सालय घायल बच्चों को देखने पहुंचे और घायल बालक बालिका से स्वस्थ जानकारी ली
इनका कहना है
बच्चे रोड के किनारे बस बस का इंतजार कर रहे थे ।तभी तेज रफ्तार से आ रही मोटरसाइकिल ने बच्चों को टक्कर मारी जिससे बच्चे घायल हो गए जिन्हें जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया
श्रीमती बसंता परस्ते
पीटीआई
हाई सेकेंडरी स्कूल लखौरा
बच्चे जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में भाग लेकर
घर जाने के लिए बस का इंतजार कर रहे थे। तभी घटना घटी
शेख खलील कुरेशी
जिला क्रीड़ा प्रभारी
जनजाति कार्य विभाग
अनूपपुर