गजमति भानू जिलाध्यक्ष ने बच्चों के बीच मनाया अपना जन्मदिन

गौरेला – जिला गौरेला पेंड्रा मरवाही महिला कांग्रेस की अध्यक्ष एवं ग्राम पंचायत सेमरा की सरपंच गजमति भानू ने अपना जन्मदिन कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय सेमरा में मनाया।
आज के दिन जन्माष्टमी एवं श्रीमती भानू का जन्मदिन का महोत्सव बच्चों ने बड़े धूमधाम से मनाया।
गौरतलब है कि कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में दूर-दूर से आए बालिकाएं यहां रहकर अध्ययन करते हैं।उनको अपनी खुशी में शरीक कर उनके साथ केक काट कर सरपंच महोदया ने माहौल को खुशनुमा पारिवारिक रूप दे दिया।
यहां पर रह रही सभी बालिकाओं के पूड़ी सब्जी खीर आदि भोजन की आज की व्यवस्था सरपंच महोदया की ओर से किया गया।
विद्यालय के गुरूजन एवं छात्राओं ने शुभकामनाएं
दी।