ट्रक में बने गुप्त चेम्बर के अंदर 13 नग भरी हुई बोरियों में मिला 50 लाख से अधिक का गांजा, एनकेजे पुलिस की कार्यवाही

ट्रक में बने गुप्त चेम्बर के अंदर 13 नग भरी हुई बोरियों में मिला 50 लाख से अधिक का गांजा, एनकेजे पुलिस की कार्यवाही
कटनी ॥ एनकेजे पुलिस ने एक ट्रक कटेनर से भारी मात्रा मे गांजा पकड़ा हैं । मादक पदार्थ ट्रक में बने गुप्त चेम्बर के अंदर 13 नग भरी हुई बोरियां मे रखा था। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत करवाई करते हुए आरोपियों कों गिरफ्तार किया हैं । इस संबंद्ध मे प्राप्त जानकारी अनुसार पुलिस कों मुखबिर से सूचना प्राप्त हूई की ट्रक कन्टेनर कंटेनर क्रमांक MH40BL 2658 सरपंच ढाबा के पास जुहली रोड में सूनसान जगह पर संदिग्ध हालत में खड़ा है। सूचना की तस्दीक पर पुलिस घटनास्थल पर पहुँची , पुलिस को देखकर कंटेनर वाहन में बैठा चालक एवं कंडक्टर दोनों कंटेनर से उतरकर भागने लगे, जिन्हें घेराबंदी कर पकड़ा गया,
नाम एवं पता पूछने पर दोनों आरोपियों ने अपना नाम राजेश जायसवाल कंडक्टर पिता रामभान जायसवाल उम्र 35 साल निवासी ग्राम महसाव थाना गुड जिला रीवा एवं ड्राईवर दीपू उर्फ संदीप यादव पिता स्व. रामसुख यादव उम्र 27 साल निवासी ग्राम बडोरा थाना रामपुर बघेलान जिला सतना का रहने वाले बताया । ट्रक कटेनर की तलाश करने पर ट्रक से अजीब गंध आ रही थी, जो चेक करने पर ट्रक में बने गुप्त चेम्बर के अंदर 13 नग भरी हुई बोरियां रखी हुई मिली, जिनको खोलकर देखने पर अवैध मादक पदार्थ गांजा पाया गया, जिसे तौल करा कर जप्त किया। आरोपियों को गिरफ्तार कर धारा 18/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला कायम किया गया। आरोपियों कें पास से 325 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा कीमती 58 लाख 50 हजार रूपये, 1 ट्रक कंटेनर क्रमांक MH40BL 2658 कुल कीमत 45 लाख रूपये। एवं नगद 6 हजार 1 सौं रूपए ,1 एंड्रायड व 1 कीपैड मोबाइल 12 हजार रूपये जब्त किया गया । जप्त माल की कुल कीमत एक करोड़ तीन लाख अड़सठ हजार रूपये जप्त किये गये।
यह भी उल्लेखनीय है कि कटनी पुलिस द्वारा अवैध मादक पदार्थ गांजा में लगातार कार्यवाही कर दिनांक 01 जनवरी 2023 से आज दिनांक तक 62 प्रकरण, 83 आरोपियों के विरूद्ध दर्ज कर आरोपियों से 462 किलोग्राम गांजा कीमती 64,15,500 /- रूपये जप्त किये गये, साथ ही प्रकरण में 1 ट्रक, 2 स्विफ्ट कार 1 एक्सयूव्ही कार, 5 दो-पहिया वाहन कुल कीमती 71,50,000/- रूपये की भी जप्त कार्यवाही की गई है।