आबकारी विभाग की कार्यवाही में आबकारी एक्ट के तहत 6 न्यायालयीन प्रकरण पंजीबद्ध, 89 हजार रुपए मूल्य का महुआ लाहन जब्त कर किया गया नष्ट
आबकारी विभाग की कार्यवाही में आबकारी एक्ट के तहत 6 न्यायालयीन प्रकरण पंजीबद्ध, 89 हजार रुपए मूल्य का महुआ लाहन जब्त कर किया गया नष्ट
कटनी।। जिले में अवैध मदिरा के विरूद्ध चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत आबकारी वृत्त विजयराघवगढ में दबिश देकर ग्राम दडौरी में अवैध रुप से मदिरा निर्माण, संग्रहण एवं विक्रय में संलिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध विशेष अभियान के तहत आबकारी विभाग की टीम द्वारा की गई कार्यवाही में कुल 6 न्यायालयीन प्रकरण मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34 (1) क एवं च के पंजीबद्ध किये गये। कार्यवाही के दौरान 885 किलोग्राम महुआ लाहन को मौके पर जप्त कर नष्ट किया गया। जप्त की किये गये लहान की अनुमानित राशि लगभग 88 हजार 500 रूपये है। इस कार्यवाही के दौरान सहायक जिला आबकारी अधिकारी सूर्य भान कोरी उपनिरीक्षक महेन्द्र कुमार शुक्ला ,एस डी सिंह आबकारी आरक्षक सी पी त्रिपाठी, राम सिंह सम्मिलित रहे।