त्यौहारों के मद्देनजर पुलिस की पुख़्ता सुरक्षा व्यवस्था का संदेश देने पुलिस नें निकाला फ़्लैग-मार्च

0

त्यौहारों के मद्देनजर पुलिस की पुख़्ता सुरक्षा व्यवस्था का संदेश देने पुलिस नें निकाला फ़्लैग-मार्च

कटनी।।आगामी त्यौहारों अनंत चतुर्दशी एवं ईद मिलादुन्नबी के मद्देनजर पुलिस की पुख़्ता सुरक्षा व्यवस्था का संदेश देने हेतु पुलिस अधीक्षक द्वारा स्वयं, एवम जिले के सभी थाना क्षेत्रों में पुलिस फोर्स द्वारा निकाले गए फ़्लैग-मार्च। शहर के फ्लैग मार्च में पुलिस अधीक्षक हुए सम्मिलित। देहात के थानों में एसडीओपी महोदय के नेतृत्व में निकाले गए फ्लैग मार्च। जिले भर में 380 से अधिक का पुलिस फोर्स हुआ शामिल। त्योहारों के मद्देनजर पुलिस अलर्ट मोड पर। असामाजिक तत्वों पर की जा रही सख्ती से कार्यवाही। सभी थाना क्षेत्रों में होटल, लॉज, ढाबों में की जा रही चैकिंग की कार्यवाही।
चैकिंग की कार्यवाही में निगरानी बदमाशो एवं गुण्डों की चैकिंग की गई है। असामाजिक तत्वों के विरुद्ध कार्यवाही सतत जारी है। त्योहारों पर पुलिस फोर्स की तैनाती के अतिरिक्त सीसीटीवी कैमरों एवं ड्रोन कैमरों की मदद से की जाएगी निगरानी। पुलिस टेक्निकल टीम की तमाम सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर रहेगी नजर। फ्लैग मार्च के दौरान अधिकारियो द्वारा नगर वासियों से जनसवांद कर समस्याएं जानी गई, समस्याओं के शीघ्र निराकरण हेतु नगर पालिका सहित संबंधित विभाग को निर्देशित किया गया। पर्व के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने, पुलिस तथा प्रशासन का सहयोग करने एवं शांतिपूर्ण पर्व मनाने की अपील की गई। साथ ही लोगो से यह अपील की गई कि किसी भी व्यक्ति द्वारा शांति एवं कानून व्यवस्था का उल्लंघन किया जाता है तो इसकी सूचना तत्काल पुलिस एवं प्रशासन को दे। सोशल मीडिया में आपत्तिजनक पोस्ट एवं टिप्पणी ना करें, अग्रेषित ना करें, ना ही कोई प्रतिक्रिया करें। पुलिस को सूचित करें शीघ्र कार्यवाही की जाएगी। पुलिस महानिदेशक सुधीर कुमार सक्सेना द्वारा आगामी त्यौहारों को शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराए जाने हेतु निर्देश दिये गये है। निर्देशों के अनुक्रम में जिला कटनी में पुलिस अधीक्षक अभिजीत रंजन के नेतृत्व में कटनी पुलिस आगामी त्यौहार अनंत चतुर्दशी एवं ईद मिलादुन्नबी शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने हेतु प्रतिबद्ध है। शहर वासियों में सुरक्षा एवं शांति का भाव सुदृढ़ करने व पुलिस की पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था का संदेश देने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक अभिजीत रंजन के निर्देशन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष डेहरिया, नगर पुलिस अधीक्षक श्रीमती ख्याति मिश्रा, एसडीओपी स्लीमनाबाद, विजयराघवगढ़ के मार्गदर्शन में पुलिस फ़ोर्स द्वारा जिले के सभी थाना क्षेत्रों में फ़्लैग-मार्च निकाले गए। जिनमें 380 से अधिक का पुलिस फोर्स शामिल हुआ। इसके अतिरिक्त सभी देहात के थानों में भी फ्लैग मार्च निकाले गए। पुलिस प्रशासन द्वारा आगामी त्यौहार ईद मिलादुन्नबी एवं अनंत चतुर्दशी की संपूर्ण तैयारी कर ली गई है। त्योहारों के मद्देनजर पुलिस अलर्ट मोड पर है। असामाजिक तत्वों पर प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की जा रही है। सभी थाना क्षेत्रों में होटल, लॉज, ढाबों में पुलिस टीमों द्वारा चैकिंग की कार्यवाही की जा रही है। चैकिंग की कार्यवाही में चलाकर निगरानी बदमाशो एवं गुण्डों की चैकिंग की गई है। असामाजिक तत्वों के विरुद्ध कार्यवाही सतत जारी है। विभिन्न पांडाल आयोजको से समन्वय एवं शांति समितियों की बैठक लेकर कार्य योजना भी तैयार कर ली गई है। उक्त त्योहारों को शांति पूर्ण ढंग सम्पन्न कराने हेतु सभी थाना क्षेत्रों में पुलिस के फिक्स पिकेट्स लगाएं जाएंगे। पुलिस के मोबाइल व्हीकल एवं बाइक पार्टी द्वारा सतत पेट्रोलिंग की जाएगी। इसके अतिरिक्त सीसीटीवी कैमरों एवं ड्रोन कैमरों की मदद से सम्पूर्ण क्षेत्र की निगरानी की जाएगी। नगर में फ्लैग मार्च में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष डेहरिया, नगर पुलिस अधीक्षक श्रीमती ख्याति मिश्रा, थाना प्रभारी कोतवाली आशीष शर्मा, थाना प्रभारी माधव नगर अनूप सिंह, कुठला थाना प्रभारी अभिषेक चौबे, एनकेजे थाना प्रभारी नीरज दुबे एवं कटनी नगर एवं जिले के विभिन्न थानों, पुलिस कार्यालय व रक्षित केंद्र से पुलिस एवं सशस्त्र बल मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *