वारदात:-दशहरा देखने आए युवक की पुरानी तलैया मे मिली रक्त रंजित लाश
वारदात:-दशहरा देखने आए युवक की पुरानी तलैया मे मिली रक्त रंजित लाश
कटनी।। रीठी थाना क्षेत्र में हत्या की एक गंभीर वारदात सामने आई है जहाँ एक युवक की पत्थर पटक कर नृशंस हत्या कर दी गईं है। हत्या की जानकारी पुलिस और परिजनों कों तब लगी जब ग्राम का एक व्यक्ति शौच क्रिया के लिए पुरानी तलैया के पास गया, जहां उसने युवक की खून से सनी रक्त रंजित लाश देखी। इस संबंध मे प्राप्त जानकारी के अनुसार विजयराघवगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम जिजनौड़ी निवासी एक 35 वर्षीय युवक रीठी में दशहरा देखने गया था जहाँ पर अज्ञात आरोपियों ने पत्थर पटककर युवक की हत्या कर दी। जानकारी पर मोके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पंचनामा कार्यवाही कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया और मर्ग पंजीबद्ध करते हुए हत्या का मामला पंजीबद्ध कर अज्ञात आरोपियों की पतासाजी शुरू कर दी है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार विजयराघगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम जिजनौड़ी निवासी 35 वर्षीय सुरेन्द्र भूमिया पिता जग्गी भूमिया अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ रीठी थाना क्षेत्र के सिंघईया मोहल्ला अपनी ससुराल गया था। दशहरा देखने के बाद सुबह तक युवक घर वापस नहीं लौटा। जिससे पत्नी और ससुराल वालों को उसकी खोज खबर ली लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला। इसी दौरान सुबह एक युवक की खून से लथपथ रक्त रंजित लाश होनें की जानकारी प्राप्त हुई जिसकी पहचान 35 वर्षीय सुरेन्द्र भूमिया पिता जग्गी भूमिया निवासी विजयराघगढ़ थाना के ग्राम जिजनौड़ी निवासी के रूप मे हुई है। युवक के सर पर एक बड़ा पत्थर पटककर उसकी हत्या की गई है। युवक की शव के पास एक बड़ा पत्थर खून से सना हुआ मिला है। पुलिस वारदातस्थल का गंभीरता से परीक्षण कर सभी पहलु की जांच कर रही है। गत रात्रि रीठी में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन जुलूस था।