दहशत फैलाने की नियत से कट्टा लेकर घूम रहे आरोपी को कट्टे व कारतूस के साथ किया गिरफ्तार
दहशत फैलाने की नियत से कट्टा लेकर घूम रहे आरोपी को कट्टे व कारतूस के साथ किया गिरफ्तार
कटनी।। नवरात्रि व दशहरा में पूर्ण सजगता से ड्यूटी करने और चल समारोह के दौरान कोई अप्रिय घटना घटित ना हो इसके लिए अपराधिक प्रवत्ति के व्यक्तियों की गतिविधियों पर नजर बनाए रखने हेतु निर्देशित किया गया। जिसके पालन में थाना प्रभारी कोतवाली आशीष कुमार शर्मा द्वारा लगातार जुलूस मार्ग में स्टाफ के साथ पैदल भ्रमण कर आने जाने वाले संदेहियों को रोककर उनकी चैकिंग की गई। साथ ही दुर्गा उत्सव समितियों से लगातार समन्वय स्थापित कर शांतिपूर्ण रूप से विसर्जन किए जाने की सलाह दी गई। चल समारोह के दौरान मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि एक लड़का मुड़वारा रेलवे स्टेशन के पास अपने पास रिवाल्वर रखा है और किसी आपराधिक घटना को घटित करने की फिराक में घूम रहा है। मुखबिर सूचना पर पुलिस स्टाफ रवाना हुआ।मुड़वारा स्टेशन प्लेटफार्म नंबर 1 के बाहर रोड के पास एक लड़का जो काले रंग की जींस व काले रंग का कुर्ता पहने हुए था, पुलिस को देखकर भागने का प्रयास करने लगा, जिसे घेराबंदी करके पकड़ा गया। नाम पता पूछने पर विश्वजीत उर्फ लखन लाल कुरील पिता किशनलाल कुरील उम्र 30 वर्ष निवासी मां मेडिकल के पीछे जयहिंद चौक थाना रंगनाथ नगर का होना बताया। संदेही की तलाशी लेने पर उसके कब्जे में एक 315 बोर का देशी कट्टा एवं एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ। आरोपी के विरुद्ध 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही कर गिरफ्तार किया गया। आरोपी के विरुद्ध थाना कोतवाली व रंगनाथ नगर में पूर्व से अपराधिक प्रकरण पंजीबद्ध हैं। आरोपी की गिरफ्तारी में थाना प्रभारी कोतवाली आशीष कुमार शर्मा उप निरीक्षक अरुण पाल सिंह, प्रधान आरक्षक वीरेंद्र सिंह, अनिल सेंगर, पुष्पराज सिंह, अजीत मिश्रा, आरक्षक अजय प्रताप सिंह, अमित सिंह, उपेंद्र सिंह की अहम भूमिका रही।