विश्व स्तरीय स्टेशनों के रूप में विकसित होंगे नगर के कटनी, मुड़वारा और साऊथ स्टेशन अमृत भारत योजना:-प्रस्तावित रेलवे स्टेशनों का प्रधानमंत्री दिल्ली से वर्चुअली करेंगे भूमिपूजन

विश्व स्तरीय स्टेशनों के रूप में विकसित होंगे नगर के कटनी, मुड़वारा और साऊथ स्टेशन
अमृत भारत योजना:-प्रस्तावित रेलवे स्टेशनों का प्रधानमंत्री दिल्ली से वर्चुअली करेंगे भूमिपूजन
कटनी ॥ रेल मंत्रालय ने देश के कुछ रेलवे स्टेशनों को अमृत भारत स्टेशन योजना में चयनित किया हैं । जिनका अब जाकर कायाकल्प होने वाला है। इसमें कटनी जिले का कटनी मुख्य रेलवे स्टेशन, मुड़वारा रेलवे स्टेशन , कटनी साऊथ स्टेशन है जिसका वर्चुअली भूमिपूजन पीएम करेंगे । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव छह अगस्त को सुबह नौ बजे अमृत भारत योजना के अंतर्गत चुने गए देश के 506 स्टेशनों के साथ कटनी, कटनी मुड़वारा, कटनी साउथ के उन्नयन कार्य का वर्चुअल उद्घाटन करेंगे। इनमें खजुराहो सहित मध्य प्रदेश के 27 रेलवे स्टेशन भी शामिल है। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद विष्णुदत्त शर्मा इस दौरान खजुराहो स्टेशन पर उपस्थित रहेंगे उसी प्रकार कटनी स्टेशन पर पूर्व मंत्री एवं विजयराघवगढ़ विधायक संजय पाठक उपस्थित रहेगे वही मुड़वारा विधायक संदीप श्री प्रसाद जायसवाल मुड़वारा स्टेशन और बहोरीबंद विधायक प्रणय प्रभात पाण्डेय कटनी साऊथ स्टेशन पर उपस्थित रहेगे इसी के साथ कटनी की प्रथम नागरिक महापौर प्रीति संजीव सूरी, भाजपा जिला अध्यक्ष दीपक सोनी टंडन सहित भाजपा के अन्य कार्यकर्ता और पदाधिकारी भी इस कार्यक्रम से जुड़ेंगे। गौरतलब है कि अमृत भारत योजना के अंतर्गत देश के जिन 506 रेलवे स्टेशनों को शामिल किया गया है। भाजपा जिलाअध्यक्ष दीपक सोनी टंडन ने कहा कि क्षेत्र की अन्य स्टेशनों पर सुविधाओं के विकास से समूचे क्षेत्र को लाभ मिलेगा और विकास होगा। उन्नयन के लिए खजुराहो लोकसभा को सबसे ज्यादा बजट दिया गया है। इसके साथ ही खजुराहो संसदीय क्षेत्र में आने वाले कटनी जंक्शन को 30 करोड़, कटनी साउथ को 20 करोड़ एवं कटनी मुरवाड़ा के लिए 22 करोड रुपए का बजट दिया गया है। खजुराहो रेलवे स्टेशन के लिए 260 करोड़ रुपये दिये गए हैं। इन स्टेशनों का विकास विश्व स्तरीय स्टेशनों के रूप में किया जाएगा। प्रधानमंत्री 6 अगस्त को प्रात: 9 बजे इन सभी स्टेशनों के उन्नयन की परियोजना का वर्चुअली उद्घाटन करेंगे।