Railway Station Redevelopment work: पीएम नरेंद्र मोदी नें किया स्टेशन के पुनर्निर्माण कार्य का वर्चुअल शिलान्यास कार्यक्रम में शामिल हुए विधायक संजय सत्येन्द्र पाठक , संदीप श्री प्रसाद जयसवाल , प्रणय प्रभात पाण्डेय कटनी-मुडवारा-साऊथ तीनों रेलवे स्टेशन के पुर्नविकास के लिये खर्च होंगे 72करोड रुपए

Railway Station Redevelopment work: पीएम नरेंद्र मोदी नें किया स्टेशन के पुनर्निर्माण कार्य का वर्चुअल शिलान्यास कार्यक्रम में शामिल हुए विधायक संजय सत्येन्द्र पाठक , संदीप श्री प्रसाद जयसवाल , प्रणय प्रभात पाण्डेय
कटनी-मुडवारा-साऊथ तीनों रेलवे स्टेशन के पुर्नविकास के लिये खर्च होंगे 72करोड रुपए
कटनी ॥ अमृत भारत स्टेशन योजना अन्तर्गत देश के 508 रेलवे स्टेशन के पुनर्निर्माण कार्य का वर्चुअल शिलान्यास प्रधानमंत्री द्वारा किया गया। कटनी स्टेशन सहित , मूडवारा और साऊथ स्टेशनों में जनप्रतिनिधियों नें आयोजित शिलान्यास समारोह में शामिल होकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रेरणादायी राष्ट्रहितैषी सुविचारों का श्रवण किया। इन रेलवे को वर्ल्ड क्लास बनाने के लिए 6 अगस्त को दोपहर 11 बजे पीएम नरेंद्र मोदी सभी की एक साथ आधार शिला रखी। इन रेलवे स्टेशनों पर रुफ प्लाजा बनेंगे यानी ट्रैक के ऊपर रुफ होगी. इसके अलावा नए रेलवे स्टेशनों पर सर्व सुविधायुक्त रनिंग रूम भी उपलब्ध होंगे. भारत सरकार ने रेलवे स्टेशनों को अपग्रेड करने और इनमें विश्वस्तरीय सुविधाएं देने के लिए अमृत भारत स्टेशन योजना की शुरुआत की। देश में 508 रेलवे स्टेशन का कायाकल्प किया जाएगा उनमें मध्य प्रदेश के 34 रेलवे स्टेशनों को वर्ल्ड क्लास सुविधाओं से लैस बनाया जाएगा जिनमे कटनी जंक्शन , कटनी मूडवारा , कटनी साऊथ स्टेशनों कों शामिल किया गया । इस दौरान पीएम जनता को संबोधित भी कर रहे हैं। पीएम ने कहा कि विकसित होने के लक्ष्य की तरफ कदम बढ़ा रहा भारत अपने अमृत काल के प्रारंभ में है। नई ऊर्जा, प्ररेणा, संकल्प है। भारतीय रेल के इतिहास में भी एक नए अध्याय की शुरूआत हो रही है। अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत दी जाने वाली सुविधाओं में अवांछित ढांचों को हटाकर रेलवे स्टेशन तक सुगम पहुंच बनाना, बेहतर प्रकाश व्यवस्था, खुले सर्कुलेटिंग एरिया, उन्नत पार्किंग क्षेत्र, दिव्यांगजनों के अनुकूल आधारभूत सुविधाएं, हरित और नवीनीकृत ऊर्जा के उपयोग से पर्यावरण अनुकूल इमारतें शामिल हैं।
मुख्य स्टेशन में पुनर्विकास कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए विधायक संजय पाठक ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश मे विकास की कल्पना को हम साकार होते देख रहे है। रेलवे स्टेशन इसका उदाहरण है जहां हर बड़े छोटे लोग पहुंचते हैं। जिन्हें सुविधाओं की दरकार रहती है। आज मध्यप्रदेश में रानी कमलापति स्टेशन दुनिया का सर्वश्रेष्ठ रेल स्टेशन है। यह हम सभी को गौरव देता है। ऐसे ही स्टेशन बनें जहां हर सुविधा मौजूद हो इसी कल्पना को साकार किया जाएगा कटनी के तीनों स्टेशन कुछ ही समय पश्चात यह सपना हम साकार होते देखेंगे। इसके पूर्व स्टेशन में बच्चों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गए जिससे विधायक श्री पाठक ने खूब सराहा।
मुड़वारा स्टेशन पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते विधायक संदीप श्री प्रसाद जायसवाल ने अमृत भारत स्टेशन विकास योजना से कटनी के तीनों स्टेशन में विश्वस्तरीय सुविधा तथा इसे सुंदर रूप में देखने का हमें सौभाग्य प्राप्त होगा। कटनी में बीते 9 साल में ही जिस तेज गति से स्टेशनो का कायाकल्प हुआ वह अद्वतीय उदाहरण है। आज मेन स्टेशन हो या फिर नव निर्मित साउथ और मुड़वारा जो सुविधाओं की जरूरत है वह स्टेशनों में मिल रही है इसे और अधिक प्रभावी बनाने में अमृत भारत स्टेशन योजना मील का पत्थर बनेगी। तीनों स्टेशनों में भाजपा पदाधिकारियों के साथ रेलवे के अधिकारियों की उपस्थिति रही।
साउथ रेल स्टेशन पर आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते विधायक प्रणय प्रभात पांडे ने कहा कि महज कुछ वर्षों में देश के अनेक रेलवे स्टेशनों में जो सुविधा हमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी और केंद्र की भाजपा सरकार ने दी वह अनुकरणीय है। देश मे रेल सेवा ऐसी सुविधाजनक भी हो सकती है यह किसी ने सोचा भी नहीं था। आज यह सपना सच होते दिख रहा है। अमृत भारत स्टेशन योजना से स्टेशनों की कायाकल्प की नई राह खुलेगी।
कटनी स्टेशन में ₹30 करोड की अनुमानित लागत से विकास कार्य किए जाएंगे इसके अलावा कटनी मुड़वारा स्टेशन को ₹22 करोड़ से विकसित किया जाएगा कटनी साउथ स्टेशन को ₹20.6 करोड़ से विकसित किया जाएगा।