क्रिकेट सट्टा के विरूद्ध कोतवाली पुलिस की बड़ी कार्यवाही, गिरोह के 05 सदस्यों को मुंबई से पकड़ने में मिली सफलता,05 मोबाईल, 01 टैब, 01 लैपटॉप, 07 पासबुक, 03 एटीएम एवं लाखों का हिसाब किताब जप्त

क्रिकेट सट्टा के विरूद्ध कोतवाली पुलिस की बड़ी कार्यवाही, गिरोह के 05 सदस्यों को मुंबई से पकड़ने में मिली सफलता,05 मोबाईल, 01 टैब, 01 लैपटॉप, 07 पासबुक, 03 एटीएम एवं लाखों का हिसाब किताब जप्त
कटनी।। कोतवाली अंतर्गत पुलिस चौकी बस स्टेण्ड में मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति कैलवारा फाटक के पास अपने मोबाईल में क्रिकेट का ऑनलाईन सट्टा खेल रहा है। प्राप्त सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए मौके पर पुलिस टीम भरत मूलचंदानी पिता अशोक कुमार मूलचंदानी उम्र 36 वर्ष निवासी शांति नगर माधवनगर होना बताया। संदेही के मोबाईल फोन को चैक करने पर मोबाईल में HUNTEREXEH नाम की ऑनलाईन आईडी पर श्रीलंका व इंडिया वुमेन टीम के क्रिकेट मैच पर ऑनलाईन सट्टा खेलना पाया गया। भरत मूलचंदानी से पूछताछ करने पर बताया कि उसके द्वारा ऑनलाईन आईडी भगवान दास उर्फ हरीश पृथ्यानी से ली गई है। आरोपी के विरुद्ध धारा 4क सट्टा एक्ट के तहत थाना कोतवाली में अपराध क्रमांक 396/25 धारा 4क सट्टा एक्ट 49 बीएनएस कायम कर विवेचना में लिया गया। विवेचना एवं तकनीकी विश्लेषण के दौरान आरोपी भगवान दास उर्फ हरीश पृथ्यानी के मुंबई में होने की जानकारी प्राप्त हुई। पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा टीम का गठन कर मुंबई भेजा गया। टीम द्वारा आरोपी की पता तलाश थाणे मुंबई के थाना राबोड़ी अंतर्गत की गई। जहां एक पॉश ईलाके में किराए पर फ्लैट लेकर 5 व्यक्ति ऑन लाईन क्रिकेट सट्टे का संचालन करते हुए पाए गए। जिनके फ्लैट से ऑन लाईन सट्टा खिलाने में उपयोग किए जा रहे 01 लैपटॉप, 01 टैब, 05 मोबाइल फोन, अलग-अलग बैंकों की 07 पासबुक, 03 एटीएम कार्ड एवं 02 रजिस्टर जिनमें अकाउण्ट नंबर व लेन-देन संबंधी जानकारी करीब 20 लाख की मिली है। मुबंई से पकड़े गए पाचों आरोपियों को पूछताछ हेतु कटनी लाया गया है। जिनसे ऑनलाईन क्रिकेट सट्टा के संबंध में पूछताछ जारी है।
पकड़े गए आरोपियों भरत मूलचंदानी पिता अशोक कुमार मूलचंदानी उम्र 36 वर्ष नि. शांति नगर माधवनगर कटनी,भगवान दास उर्फ हरीश पिता सुंदर लाल पृथ्यानी उम्र 38 वर्ष नि. किरण टॉकीज के पीछे थाना कोतवाली जिला शहडोल ,लक्की वाधवानी पिता शंकर लाल वाधवानी उम्र 37 वर्ष नि. सिंधी कॉलोनी नरसिंहपुर, मनीष साहू पिता विजय साहू उम्र 39 वर्ष नि. पुरानी बस्ती कोतवाली कटनी,प्रियांशु पिता अनुराग जायसवाल उम्र 29 वर्ष नि. गौतम मोहल्ला कोतवाली , रवि वाधवानी पिता घनश्याम दास मेघवानी उम्र 30 वर्ष नि. बदनपुर थाना गढ़ा जिला जबलपुर सम्पूर्ण कार्यवाही पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन के निर्देशन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डा. संतोष डेहरिया एवं नगर पुलिस अधीक्षक ख्याति मिश्रा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कोतवाली निरी. अजय बहादुर सिंह, चौकी प्रभारी बस स्टेण्ड योगेश मिश्रा व उनकी टीम के द्वारा ऑनलाईन क्रिकेट सट्टा खिलाने वाले आरोपियों को पकड़ने में बड़ी सफलता प्राप्त की गई।