MIC भोपाल की बैठक जल्द ही,सामने आया एजेंडा…..राजधानी को मिलेंगे एक साथ कई तोहफ़े

भोपाल महानगर निगम पालिका भोपाल की बैठक आगामी दिनों में जल्द होने वाली है जिसको लकर बाजार चर्चाओं का बाजार गर्म है, हालांकि इस संदर्भ में अभी तक MIC की और से आधिकारिक तौर पर कोई बयान सामने नहीं आया, लेकिन MIC के भीतर इस बैठक को लेकर तैयारियां जोरो पर है।
यह माना जा रहा है कि इस बैठक में कई बड़े निर्णय लिए जाने है, जिन्हें लेकर तैयारियां पूर्वकार ली गई है।