अखिल भारतीय गोल्ड कप फुटबॉल टूर्नामेंट में मुंबई ने गुवाहाटी को 3-0 से हराया

सूरज श्रीवास्तव
8450054400
धनपुरी। सुभाष स्टेडियम में आज अखिल भारतीय गोल्ड कप फुटबॉल टूर्नामेंट का भव्य शुभारंभ हुआ। पहले मैच में यूनियन बैंक ऑफ मुंबई ने गुवाहाटी (असम) को 3-0 से हराकर शानदार जीत दर्ज की। खेल के दौरान मुंबई की टीम ने बेहतरीन खेल कौशल का प्रदर्शन करते हुए विपक्षी टीम को कोई मौका नहीं दिया।
इस अवसर पर कलेक्टर डॉ. केदार सिंह मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया और उनके उत्साह को बढ़ाया। कलेक्टर ने खिलाड़ियों के खेल प्रदर्शन की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे टूर्नामेंट युवाओं को प्रोत्साहित करते हैं और खेल संस्कृति को बढ़ावा देते हैं।
कार्यक्रम में अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) श्री अरविंद शाह, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती रविंद्र कौर छावड़ा, सहायक संचालक खेल श्री रईस अहमद समेत अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। दर्शकों का उत्साह भी देखने लायक था, जिन्होंने पूरे मैच के दौरान खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाया।
टूर्नामेंट के आगामी मैचों को लेकर खेल प्रेमियों में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है।