स्थाई वारंटियों कि धरपकड अभियान के तहत एनकेजे पुलिस ने गिरफ्तार किया स्थाई वारंटी

0

स्थाई वारंटियों कि धरपकड अभियान के तहत एनकेजे पुलिस ने गिरफ्तार किया स्थाई वारंटी 

कटनी  ! पुलिस अधीक्षक जिला कटनी मयंक अवस्थी द्वारा चलाये जा रहे स्थाई वारंटियों कि धरपकड अभियान के तहत एनकेजे पुलिस ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन एंव नपुअ महोदय के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी एनकेजे उनि बीडी दिवेदी व उनकी टीम सउनि विनोदकान्त सिंह , प्र.आर. 96 शशीभूषण सिंह 643 चन्द्रेश सिंह आर . 278 आरिफ हुसैन , के द्वारा माननीय न्यायालय 1. न्यायालय श्री मान अग्नीन्ध्र कुमार दिवेदी जेएमएफसी महोदय कटनी कि न्यायालय में प्रकरण क्र . 6529/15 धारा 403 ताहि के स्थाई वारंटी हीरालाल पिता प्रहलाद बैगा उम्र 25 साल निवासी बरही ककेली थाना नौरोजाबाद जिला उमरिया एंव 2. माननीय न्यायालय अबदुल्लाह अहमद न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी कटनी के प्रकरण क्र . 556/07 धारा 452, 294, 323, 506, 34 ताहि के स्थाई वारंटी अर्जुन दहायत पिता राजू दहायत उम्र 35 साल निवासी हीरापुर कौडिया थाना एनकेजे कटनी हाल प्रेमनगर थाना एनकेजे कटनी को क्रमशः जिला उमरिया नौरोजाबाद एंव प्रेमनगर कटनी से दिनांक 05.03.21 को गिरफ्तार किया गया जाकर 02 किता स्थाई वारंटो की तामीली की गई ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed