शहडोल।पीडि़तों को त्वरित सुविधा कराने के लिए 108 एम्बुलेंस वैसे तो कॉल पर अपना कार्य करती है, लेकिन रास्ते में मिले घायलों को अस्पताल पहुंचाकर वाहन ने संजीवनी का कार्य किया। रविवार के दिन हादसों का शिकार घायलों को नया जीवन दिया। महिला को प्रसव के लिए अस्पताल ले जाने की सूचना पर रविवार की दोपहर 2 बजे गोहपारू क्षेत्र के बेला गांव से कमला बती जायसवाल को लेकर 108 एम्बुलेंस जा रही थी। लेदरा गांव के पास दादू राम अहिरवार को किसी अज्ञात वाहन ठोकर मार दिया था, जो सड़क किनारे घायल पड़ा था। लोगों ने एम्बुलेंस को रुकवाया। वाहन में पहले से गर्भवती महिला के होने के कारण घायल को प्राथमिक उपचार देने के बाद ईएमटी भगवान सिंह ने पायलट शशिकांत तिवारी की मदद से घायल को गोहपारू अस्पताल में भर्ती कराया। इसके बाद प्रसूता को छोड़ा।

इसी प्रकार गोहपारू थानांतर्गत ग्राम नौगाई देवरी के पास एक बाइक सवार पेड़ से टकराकर गंभीर रूप से घायल हो गया। ग्राम मोहतरा निवासी बुद्धि सिंह गोंड 26 वर्ष गांव की ओर लौट रहा था, तभी हादसा हुआ। सूचना पर मौके पर 108 एम्बुलेंस वाहन पहुंचा। अजय मिश्रा ने प्राथमिक उपचार देते हुए घायल को पायलट मुकेश की मदद से जिला चिकित्सालय में लाकर भर्ती कराया।

एम्बुलेंस में कराया प्रसव
जैतपुर अंतर्गत देवरीबड़ी गांव से लेबर पेन का कॉल आने पर 108 एम्बुलेंस गांव पहुंची। महिला मालती पाव पति फगुना के लेकर अस्पताल जा रहे थे, तभी रास्ते में दर्द बढ़ गया। वाहन रोकर एम्बुलेंस में मौजूद ईएमटी फूलचंद वर्मा ने सुरक्षित प्रसव कराया और पायलट धर्मेंद्र की मदद से बुढ़ार चिकिल्सालय में लाकर भर्ती कराया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed