खाद्य सुरक्षा अधिकारियों को नोटिस व दो एएनएम पर गिरी गाज
स्वास्थ्य सेवाओं को और प्रभावी बनाने हेतु लापरवाह अमले पर हुई कार्यवाही
उमरिया। स्वास्थ्य सेवाओं को मैदानी क्षेत्र में प्रभावी तरीके से नहीं पहुंचाने वाले तथा दायित्वों के निर्वहन में लापरवाही बरतने वाले अमले के विरुद्ध जिला प्रशासन ने सख्त रूख अपनाया है, स्वास्थ्य विभाग में ऐसे सेवकों के खिलाफ मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को कार्यवाही के निर्देश कलेक्टर ने दिये हैं। जिले के खाद्य सुरक्षा अधिकारी राजकुमार शुक्ला द्वारा उच्च प्राथमिकता वाले खाद्य सेंपल न लेने पर तथा कम प्रकरण बनाये जाने पर कारण बताओ नोटिस जारी की गई है। इसी तरह विकासखण्ड मानपुर के चेचरिया में उप स्वास्थ्य में पदस्थ एएनएम लक्ष्मी वनवासी के मुख्यालय मे न रहने एवं रिकार्ड संधारित नहीं करने पर उन्हें तत्काल प्रभाव से मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा निलंबित कर दिया गया है।
दो दिनों में देना होगा जवाब
इसी तरह स्वास्थ्य विभाग की प्रत्येक शनिवार को सेक्टर स्तर पर होने वाली मीटिंग का मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा निरीक्षण किया गया। जहां सेक्टर सुपरवाईजर अश्वनी त्रिपाठी की लिखित शिकायत तथा मौके पर उपलब्ध रिकार्डो का परीक्षण करने पर अनियमितता पाये जाने पर संविदा एएएम अनुसुइया कुशवाहा का पांच दिवस का वेतन काटने के निर्देश दिए गए तथा संबंधित एएनएम को कार्य सुधारने के लिए 15 दिसम्बर का समय दिया गया। संबंधित एएनएम का कार्य सुधार न पाने पर सेवा समाप्ति की कार्यवाही की जाएगी।