बिना अनुमति बोरिंग मशीन बोर करते हुए पाए जाने पर पुलिस एवं राजस्व ने कार्यवाही, दर्ज की गई FIR

बिना अनुमति बोरिंग मशीन बोर करते हुए पाए जाने पर पुलिस एवं राजस्व ने कार्यवाही, दर्ज की गई FIR
कटनी।। कलेक्टर दिलीप यादव के द्वारा जिला को जल अभाव ग्रस्त क्षेत्र घोषित कर आदेश जारी किया गया है। थाना प्रभारी शैलेन्द्र सिंह यादव के नेतृत्व में बरही पुलिस एवम राजस्व विभाग द्वारा सयुक्त कार्यवाही करते हुए ग्राम डिघी में बोरिंग मशीन क्रमांक MP 19 HA 4519 के द्वारा अवैध बोरिंग करते हुए पाए जाने पर बोरिंग मशीन जप्त कर धारा 223 BNS एवम 3/9 4/9 म.प्र. पेयजल परि. अधिनियम 1986 के तहत FIR दर्ज की गई है।