सीढ़ी निर्माण के लिए अमेरिका में रहने वाले इंजीनियर पुष्पेंद्र तिवारी देंगे एक लाख रुपयों का सहयोग
(संतोष शर्मा)
कौमी एकता की मिसाल आस्ताना हज़रत बाबा गुल मोहम्मद शाह की मजार में शीघ्र शुरू होगा सीढ़ी एवं प्रवेश द्वार का निर्माण
धनपुरी-कौमी एकता की मिसाल बन चुकी आस्ताना हज़रत बाबा गुल मोहम्मद शाह की मजार में सीढ़ी एवं प्रवेश द्वार के निर्माण के लिए अमेरिका में रहने वाले इंजीनियर पुष्पेंद्र तिवारी एक लाख रुपय नकद का सहयोग करेंगे अमेरिका में रहने वाले इंजीनियर पुष्पेंद्र तिवारी मूलतः ग्राम देवहरा जिला अनूपपुर के निवासी हैं इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी करने के बाद वर्तमान समय में अमेरिका के ऑस्टिन शहर में वर्ष 2012 से नौकरी कर रहे हैं पिता उदय शंकर तिवारी सेवानिवृत्त कोयला कर्मचारी है इंजीनियर पुष्पेंद्र तिवारी ने हमेशा से समाज सेवा के कार्यों से क्षेत्र के लोगों का दिल जीता है लॉकडाउन के दौरान महीनों तक लगातार देवहरा एवं अन्य कई गांवों में राशन सामग्री वितरित कराना गरीब एवं जरूरतमंद परिवार की बेटियों की शादी कराना जैसे समाज सेवा के कार्य करने में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने वाले इंजीनियर पुष्पेंद्र तिवारी ग्राम देवहरा के निवासियों के सच्चे सुख-दुख के साथी हैं क्षेत्र के युवाओं के साथ साथ बुजुर्गों में भी इनकी लोकप्रियता एवं सम्मान अपनी अलग पहचान रखता है।
सीढ़ी निर्माण हो जाने से श्रद्धालुओं को नहीं होगी परेशानी-कौमी एकता की मिसाल बन चुकी अ आस्ताना हजरत बाबा गुल मोहम्मद शाह की मजार पर प्रत्येक शुक्रवार को सैकड़ों की संख्या में दूर-दूर से लोग अपना माथा टेकने आते हैं जमुना कोतमा अनूपपुर राजेंद्र ग्राम अमरकंटक बिजुरी चिरमिरी उमरिया शहडोल कटनी डिंडोरी के साथ-साथ बड़ी संख्या में स्थानीय श्रद्धालु भी प्रत्येक शुक्रवार को चीपहाउस स्थित बाबा की मजार में पहुंचते हैं पहाड़ पर सबसे ऊपर बाबा की मजार स्थित है जमीन की सतह से बाबा के मजार तक पहुंचने में सीढ़ियां ना होने की वजह से बुजुर्ग श्रद्धालुओं को विशेष परेशानी होती है बाबा गुल मोहम्मद शाह की मजार में लोग रोते-रोते आते हैं और फिर बाबा उनकी झोलियां खुशियों से भर देते हैं कौमी एकता की मिसाल बन चुकी इस मजार में हिंदू मुस्लिम सिख ईसाई सभी धर्म के लोग पहुंचते हैं और एक साथ मिलकर कौमी एकता की मिसाल प्रस्तुत करते हैं प्रत्येक वर्ष यहां उर्स का आयोजन होता है जो ऐतिहासिक रूप से सफल रहता है मजार में सीढ़ियां ना होने के कारण आने वाली समस्याएं जब अमेरिका में रहने वाले इंजीनियर पुष्पेंद्र तिवारी को बताई गई तो उन्होंने आस्ताना हजरत बाबा गुल मोहम्मद शाह की मजार में सीढ़ी एवं प्रवेश द्वार के निर्माण के लिए एक लाख रुपयों का सहयोग प्रदान करने की बात कही है पुष्पेंद्र तिवारी के द्वारा की जा रही इस मदद का मजार कमेटी के लोगों ने हार्दिक अभिनंदन किया है आस्ताना हज़रत बाबा गुल मोहम्मद शाह मजार कमेटी के प्रमुख पत्रकार रज्जाक अली ज्ञानचंद बर्मन मोहम्मद अतहर मोहम्मद शमीम (रज्जू भाई) मुस्ताक चाचा देवा अंगद कचेर आकाश कुशवाहा शिवनाथ ठाकुर वली मोहम्मद पवन मिश्रा बाला लोधी ने अमेरिका में रहने वाले इंजीनियर पुष्पेंद्र तिवारी के इस सहयोग के प्रति उन्हें दिल से धन्यवाद दिया है कमेटी के प्रमुख पत्रकार रज्जाक अली ने जानकारी देते हुए बताया कि सीढ़ी ना होने की वजह से यहां आने वाले श्रद्धालुओं को काफी मुसीबत होती थी बुजुर्ग श्रद्धालुओं को बाबा की मजार तक पहुंचने में काफी कठिनाई का सामना करना पड़ता था लेकिन बहुत ही जल्द संभवतः दीपावली के बाद से मजार में सीढ़ी का निर्माण शुरू हो जाएगा सीढ़ी का निर्माण हो जाने से यहां आने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं होगी।
समाज सेवा के काम में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हैं इंजीनियर पुष्पेंद्र तिवारी-पुष्पेंद्र तिवारी रहते भलाई अमेरिका में है लेकिन आज भी उनके दिल में देवहरा बसता है लॉकडाउन के दौरान जब देवहरा एवं आसपास के गांवों में गरीब जरूरतमंद परिवारों को भोजन की समस्या हो रही थी उस समय 13500 किलो मीटर दूर रहने के बाद भी पुष्पेंद्र तिवारी ने लोगों की मदद की थी बात चाहे गांव में जरूरतमंद परिवारों को पेयजल उपलब्ध कराने के लिए बोर कराने की हो जर्जर हालत हो चुकी सड़क के निर्माण की हो या फिर गांव की गरीब बच्चियों की शिक्षा या विवाह की हो पुष्पेंद्र तिवारी इतनी दूर रहकर भी मानवता की मिसाल पेश करते हुए लोगों की खुले दिल से मदद करते हैं लोगों के दिलों को जीतने का हुनर ईश्वर ने पुष्पेंद्र तिवारी को दिया हुआ है समाज सेवा के कार्यों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने वाले पुष्पेंद्र तिवारी के आस्ताना हज़रत बाबा गुल मोहम्मद शाह की मजार में सहयोग करने के निर्णय की हर कोई मुक्त कंठ से प्रशंसा कर रहा है क्षेत्र के वरिष्ठ पत्रकार सनत शर्मा ने कहा कि गरीब एवं जरूरतमंद परिवारों की इतनी दूर रहकर भी मदद करना देश प्रेम की भावना को मजबूत करता है पुष्पेंद्र तिवारी हमेशा जरूरतमंदों की मदद करते हुए मानवता की मिसाल पेश करते हैं क्षेत्र के वरिष्ठ समाजसेवी हनुमान खंडेलवाल ने कहा समाज सेवा के कार्यों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने वाले पुष्पेंद्र तिवारी युवाओं के प्रेरणा स्रोत हैं युवाओं को उन से सीख लेनी चाहिए कि किस प्रकार से समाज में जरूरतमंद परिवार की इतनी दूर रहकर भी मदद की जा सकती है यदि हम सब भी मिलजुल कर इसी प्रकार सभी की मदद करें तो समाज एवं देश में एकता की भावना मजबूत होगी।