40 फिट गहरे और 01 फिट चौड़े पुलिया में फसे दो पिल्लों का जीवन बचाने चला 17 घण्टो तक रेस्क्यू ऑपरेशन, पशु प्रेमीयों ने बचाई दो बच्चों की जान

0

40 फिट गहरे और 01 फिट चौड़े पुलिया में फसे दो पिल्लों का जीवन बचाने चला 17 घण्टो तक रेस्क्यू ऑपरेशन, पशु प्रेमीयों ने बचाई दो बच्चों की जान
कटनी।। ‘जाको राखे साइयां मार सके ना कोई…’ कहावत को सार्थक करते हुए कुछ युवाओं ने बेजुबानों नन्हे कुत्ते के बच्चों की जान बचाई है. ये युवा नौजवान काफी लंबे समय से डॉग्स और अन्य बेजुबान पशु-पक्षियों की सेवा कर रहे हैं. आसपास के इलाके में आवारा कुत्तों को भी दो वक्त का भोजन खिला रहे हैं। हमारे आसपास रहने वाले पशु पक्षी अनेक प्रकार से हमारी सेवा और सहायता करते हैं। पर जब वे संकट मे होते हैं तो बहुत कम लोग ऐसे होते हैं जो उनके लिए कुछ करते हैं। पशु प्रेमियों की एक टोली ने 40 फिट गहरे और 01 फिट चौड़े पुलिया में फसे दो पिल्लों का जीवन बचाकर एक अनुकरणीय पहल की है। इस कार्य में मनीष साहू, अधिवक्ता रोमी नायक, दीपक वर्मा,अमित नायक, हर्षिता सुन्नप, प्रदीप द्विवेदी, अन्नू कुशवाहा और अतुल गुप्ता ने मदद की।
पेशे से अधिवक्ता रोमी नायक ने बताया कि गत शाम सूचना मिली कि कटनी मुड़वारा रेलवे स्टेशन के सामने 40 फिट गहरे और 01 फिट चौड़े पुलिया में 3 कुत्ते के बच्चे फंस गए है और उनका निकलना असम्भव था। उनकी मां ने बहुत प्रयास किया लेकिन असफल रही और मां इंसानों की तरफ निहारती रही कि कोई आएगा और उनके बच्चो को निकालने में उसकी मदद करेगा।कुछ देर बाद समिति ओर पशुप्रेमियों की टीम की मदद से एव नगर के समाज सेवी अतुल गुप्ता और उनके सहयोगी एवं जेसीबी ऑपरेटर की मदद से बच्चो को बचाने रेस्क्यू ऑपरेशन किया गया जों 17 घण्टो तक चला जिसके बाद दोनों बच्चों को सुरक्षित निकाल सफल रेस्क्यू ऑपरेशन किया गया अब वो कुत्ते के दोनों बच्चे पार्किंग स्टैंड कर्मचारियों की देखरेख में उसकी माँ के पास सुरक्षित हैं। इस पुरे कार्य में समिति ओर पशुप्रेमियों की टीम से मनीष साहू, रोमी नायक एडवोकेट, दीपक वर्मा,अमित नायक, हर्षिता सुन्नप, प्रदीप द्विवेदी, अन्नू कुशवाहा और विशेष रूप से अतुल गुप्ता और उनके सहयोगी एवं जेसीबी ऑपरेटर की महत्वपूर्ण भूमिका रही। जिन्होंने बेजुबान का जीवन बचाने में उनकी मदद के लिए आगे आये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed