39355 व्यक्तियों का अभी तक लिया गया सैंपल अब तक 88 कोरोना एक्टिव केस
शहडोल। जिले में सोमवार को 202 सैंपल लिए गए जिसमें 142 सैंपल टेस्ट किए गए, कोविड-19 सैंपल टेस्ट किए गए जिनमें से 137 सैंपल नेगेटिव पाये गये तथा 03 सैंपल पॉजिटिव तथा 02 सैम्पल रिजेक्ट किए गए। सोमवार तक 39355 व्यक्तियों का अभी तक सैंपल लिया गया। सोमवार तक 2704 पॉजिटिव केस मिले है। आज 04 मरीज ठीक हुए तथा सोमवार तक 2588 कोरोना वायरस के मरीज ठीक हो गए। आज तक आर.ए.टी. टेस्ट 12073 हुए है। सोमवार तक 88 कोरोना वायरस पॉजिटिव मरीज मेडिकल कॉलेज शहडोल में एडमिट है तथा होम आइसोलेसन में है और इलाज चल रहा है व होम आइसोलेशन मरीजों के निगरानी के लिए कोविड-19 सेंटर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी शहडोल के कार्यालय में बनाया गया है, जिसमें चिकित्सक 24 घंटे ड्यूटी में रहकर दिन में दो बार आपसे बात करेंगे एवं आपको आवश्यक मेडिकल सुविधाएं देंगे। होम आयसोलेशन के मरीज अपना सही संपर्क नंबर दे। आपके लिए मोबाइल चलित औषधालय एवं एंबुलेंस की व्यवस्था की गई है, जो आपकी स्वास्थ सुविधाओ एवं आवश्यक सेवाये भी प्रदान करेगी। कलेक्टर ने अपील की है कि कोरोना से घबरायें नही, लक्षण प्रकट होने पर स्वयं जॉच कराएं और अधिक से अधिक लोग सार्थक एप डाउनलोड कर अपने और अपने परिवार तथा परिचितो को कोरोना वायरस संक्रमण से बचाएं तथा स्थिति पर निगरानी रखी जा रही है।