हत्या का प्रयास करने वाला आरोपी 24 घंटे में धराया

0

पुरानी रंजिश को लेकर हुआ था विवाद, घेराबंदी का दबोचा

(Shubham Tiwari+91 78793 08359)
शहडोल। जिले के ब्यौहारी थाना में 17 सितम्बर को फरियादी मोहम्मद शेराज मंसूरी पिता मोहम्मद इब्राहिम मंसूरी उम्र 25 वर्ष निवासी वार्ड क्रमांक 13 नगरिया मोहल्ला ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि मेरा चचेरा भाई मोहम्मद सुहैल मंसूरी मोटर सायकल मे पेट्रोल डलवाने गुप्ता पेट्रोल पम्प मे गया था, मोटर सायकल में पेट्रोल डलवाकर वापस अपने घर आ रहा था, जैसे ही 05 बजे भाई मोहम्मद सुहैल मंसूरी अजय डेयरी के पास पहुँचा, हैप्पी द्विवेदी निवासी सरस्वती स्कूल के बगल में बस स्टैण्ड के पास ब्यौहारी का मेरे भाई सुहैल मंसूरी को रोककर पुरानी रंजिस को लेकर गाली-गलौच कर वाद विवाद करने लगा। जो मेरा भाई सुहैल ने मुझे फोन करके बताया, तब मैं अपने साथी मनीष रजक के साथ अजय डेयरी के थोडा पहले पहुँचा तो देखा कि हैप्पी द्विवेदी अपने हाथ मे रखे चाकू से मेरे भाई मोहम्मद सुहैल मंसूरी के कमर के ऊपर बाये पेट तरफ मारा तथा बाये तरफ गर्दन मे मारा तो मेरा भाई बाये हाथ से रोका तो हाथ की अँगुलियो एवं गर्दन मे चोट लगी, जब तक हम लोग पास पहुँचे तब तक हैप्पी मुझे आता हुआ देखकर भाग गया। तब तक मेरा भाई चोट दर्द के कारण जमीन पर गिर गया, तब मै अपने साथी मनीष रजक के साथ भाई सुहैल को मोटर सायकल मे बैठाया तथा अस्पताल ब्यौहारी उपचार के लिए लेकर गये, इलाज हेतु भर्ती कराया। हैप्पी द्विवेदी पुरानी रंजिस को लेकर मेरे भाई मोहम्मद सुहैल मंसूरी को जान से मार डालने की नीयत से उसके ऊपर प्राण घातक हमला किया है । फरियादी की रिपोर्ट पर धारा 296,115,109(1) भा.न्या.सं. का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया ।
पुलिस अधीक्षक द्वारा प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए एसडीओपी ब्यौहारी एवं थाना प्रभारी ब्यौहारी को आरोपी की तत्काल गिरफ्तारी के लिए निर्देशित किया गया, थाना प्रभारी ब्यौहारी अरुण पाण्डेय द्वारा आरोपी की गिरफ्तारी के लिए तीन टीमे गठित कर आरोपी की लगातार पता तलाश की जा रही थी, इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी बाहर फरार होने के फिराक मे है, मुखबिर के बताये स्थान ग्राम खड्डा से आरोपी को घेरा बंदी कर पुलिस द्वारा पकडा गया। 18 सितम्बर को आरोपी हैप्पी दुबे पिता राकेश दुबे उम्र 20 वर्ष निवासी बस स्टैण्ड के पास ब्यौहारी को अभिरक्षा मे लेकर घटना के संबंध मे पूछताछ कर मेमोरेण्डम कथन लेख किया गया जो अपने कथन मे जुर्म करना स्वीकार कर घटना मे प्रयुक्त चाकू पेश किया,जो आरोपी के कब्जे से उक्त चाकू को जप्त किया गया है, आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया। मामले का पीडित मेडिकल कालेज रीवा मे उपचाररत है। इस प्रकार ब्यौहारी पुलिस द्वारा हत्या के प्रयास के आरोपी हैप्पी दुबे पिता राकेश दुबे उम्र 20 वर्ष निवासी बस स्टैण्ड के पास ब्यौहारी को 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर एक बडी सफलता हासिल की है । उक्त हत्या के प्रयास के आरोपी की गिरफ्तारी मे थाना प्रभारी ब्यौहारी अरूण कुमार पाण्डेय के निर्देशन मे उपनिरीक्षक मोहन पड़वार, प्रधान आरक्षक नारेन्द्र उपाध्याय, आरक्षक संजय द्विवेदी, अमृत यादव, गंगासागर गुप्ता, पुष्पेन्द्र सिंह, अजीत यादव, शत्रुधन सिंह सेंगर, पंकज मेहरा की भूमिका रही ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *