दस सूत्रीय मांगों को लेकर नर्सिंग ऑफिसर एसोसिएशन की हड़ताल छठवें दिन भी जारी, कैंडल जलाकर किया प्रदर्शन, राष्ट्रीय मजदूर संघ कांग्रेस सहित अन्य का मिला समर्थन
दस सूत्रीय मांगों को लेकर नर्सिंग ऑफिसर एसोसिएशन की हड़ताल छठवें दिन भी जारी, कैंडल जलाकर किया प्रदर्शन, राष्ट्रीय मजदूर संघ कांग्रेस सहित अन्य का मिला समर्थन
कटनी । अपनी दस सूत्रीय मांगों के लिये विगत् 6 दिनों से आंदोलनरत् नर्सिंग आफिसर एसोसिएशन को राष्ट्रीय मजदूर संघ कांग्रेस पार्टी का समर्थन मिला है। नर्सिंग ऑफिसर एसोसिएशन के द्वारा 10 जुलाई से प्रदेश स्तर पर शुरू हुई अनिश्चित कालीन हड़ताल के छटवें दिन शनिवार को जिला चिकित्सालय परिसर के बाहर कैंडल जलाकर साथ ही अंधे कानून फिल्म की तर्ज पर प्रतीकात्मक बना कर आक्रोषात्मक नारेबाजी की गई। साथ ही आगामी चरणबद्ध आंदोलन की रूप रेखा तैयार की गई है । नर्सिंग ऑफीसर एसोसिएशन की जिला उपाध्यक्ष दीपारानी गर्ग ने बताया कि 10 सूत्रीय मांगों को लेकर जिला अस्पताल परिसर के बाहर नारेबाजी कर नित दिन अनोखे स्वरूप में प्रदर्शन कर सरकार को जगाने का प्रयास किया जा रहा है, उचित मांगों का निराकरण न होने तक हड़ताल जारी रहेगी।