पति पत्नी के बीच होती थी अक्सर अनबन.पत्नी ने प्रेमी एवं मुह बोले भाई के साथ मिलकर रचा षड्यंत्र, कराई पति की हत्या

पति पत्नी के बीच होती थी अक्सर अनबन.पत्नी ने प्रेमी एवं मुह बोले भाई के साथ मिलकर रचा षड्यंत्र, कराई पति की हत्या
कटनी! मैहर (सतना) जिले के ग्राम धनवाही थाना बदेरा निवासी रमाकांत पटेल पिता कृष्ण कुमार उम्र 23 की हत्या का पुलिस ने शुक्रवार को पर्दाफाश कर दिया! युवक की हत्या पति पत्नी के बीच आपसी तालमेल ठीक न होने के कारण और प्रेमप्रसंग के चलते की गई थी. दरअसल, पत्नी ने ही अपने प्रेमी और एक मुँह बोले भाई के साथ मिलकर हत्या की साजिश रची थी.पति के द्वारा ससुराल विजयराघगढ़ के ग्राम देवसरीइंदौर आने की खबर के बाद पत्नी ने अपने प्रेमी को इसकी जानकारी दे दी थी. इसके बाद युवक की हत्या कर दी गई थी! पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन ने दी जानकारी में बताया कि पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर पति को रास्ते से हटाने की साजिश रची थी.
16 जनवरी 2024 को मिला था शव :-कटनी पुलिस ने रमाकांत हत्याकांड का खुलासा करते हुए पत्नी समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस का कहना है कि पत्नी ने प्रेमी और अपने मुँह बोले भाई के साथ मिलकर पति को मारने की साजिश रची थी.दिनांक 16 जनवरी 2024 को दोपहर थाना विजयराघवगढ़ को मोबाईल से सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम बंजारी वन परिक्षेत्र के मेड़ पर एक अज्ञात पुरूष का शव मृत अवस्था में पड़ा है। सूचना पर थाना प्रभारी विजयराघवगढ़ अपने टीम के साथ घटना स्थल पहुंचकर जांच प्रारंभ किया मामला संदिग्ध होने से अज्ञात मृतक व अज्ञात आरोपी की तलास करने हेतु एफ.एस.एल. टीम जबलपुर एवं फिंगर प्रिंट, डाग स्काट कटनी की टीम को मौके पर बुलवाया गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने सुबूत जुटाए. घटना का खुलासा करने के लिए टीमों का गठन कर दिया गया था.अज्ञात पुरूष की पहचान हेतु लोगों से पूछताछ पतासाजी करना शुरू किया. काफी प्रयासों के बाद उस रास्ते से निकलने वाले व्यक्तियों के द्वारा मृतक की पहचान रमाकांत पटेल पिता कृष्ण कुमार उम्र करीबन 23 वर्ष निवासी ग्राम धनवाही थाना बदेरा का होना बताया। परिजनों को जानकारी देने के बाद घटना स्थल पर मृतक के परिजन एवं डा. नीता जैन एफ.एस.एल. अधिकारी जबलपुर एवं फिंगर प्रिंट, डाग स्काट की टीम भी घटना स्थल पर पहुंची। 17 जनवरी 2024 को डाक्टर टीम के सदस्य डॉ. विनोद कुमार, डॉ.वर्षा बत्रा एवं डॉ.डेनियल सी.एच.सी. विजयराघवगढ़ के द्वारा शव का पी.एम. किया गया।
जांच में खुला राज:-रमाकांत पटेल की मृत्यु गला दबा कर की गई थी! मृत्यु का पी.एम. रिपोर्ट में लेख किया गया। उक्त आधार पर पुलिस ने अज्ञात आरोपी के विरूद्ध अपराध धारा 302ए 201 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना शुरू कर दी, मृतक के परिजनों से पूछताछ की गई!
पुलिस की जांच में खुला राज :-तफ्तीश के दौरान पता चला कि 01 मई 2023 को युवक रमाकांत पटेल का विवाह राखी पटेल निवासी देवसरीइंदौर के साथ हिन्दु रीति रिवाज के साथ हुआ था , जो शादी के करीब 15 दिन बाद ही वह अपने मायके चली गई थी। बीच में दो-तीन बार ससुराल आई इनका आपसी तालमेल ठीक न होने के कारण वह मायके में ही रह रही थी! 15 जनवरी 2024 को रमाकांत पटेल हीरो स्पेंडर प्लस मोटर साईकल से अकेले ग्राम धनवाही थाना बदेरा जिला मैहर (सतना) से अपनी पत्नी राखी से मिलने ससुराल ग्राम देवसरीइंदौर थाना क्षेत्र विजयराघवगढ़ निकला था, जिसके बाद ना तो वह अपने ससुराल देवसरीइंदौर पहुंचा और ना ही अपने घर धनवाही वापस आया। पुलिस अधीक्षक के निर्देशन पर थाना प्रभारी विजयराघवगढ़ द्वारा पुलिस की तीन टीम तैयार की गई। जिसमें पुलिस ने मुखबिर तंत्र को मजबूत करते हुये संदेहियों से अलग-अलग पूछताछ करना शुरू किया। जिसमें संदेही राजकुमार पटेल, विनय यादव, राखी पटेल ने पुलिस को गुमराह करने का काफी प्रयास किया! पुलिस ने तीनों से अलग-अलग सख्ती से पूछताछ की तो तीनों ने मृतक रमाकांत की हत्या की साजिस रच कर हत्या करना बताया! मृतक युवक की पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर पति को रास्ते से हटाने का मंसूबा बना लिया था. प्रेमी ने साजिश को अंजाम तक पहुंचाने के लिए एक साथी को भी अपने साथ शामिल कर लिया.
दोनों के बीच थी अनवन मृतक करता था मारपीट
आरोपियों ने घटनाक्रम बताते हुये बताया कि रमाकांत पटेल और राखी की शादी 1 मई 2023 में हुई थी, उसके कुछ समय बाद उसका पति उसे मारपीट करने लगा, जिस कारण से राखी अपने मायके आ गई थी। बीच-बीच में एक-दो बार ससुराल गई है, लेकिन दोनों के बीच अनबन होने के कारण वह अपने मायके देवसरीइंदौर में ही रह रही थी।
घटना के करीब एक सप्ताह पहले ही रमाकांत ने राखी से मोबाईल पर बातचीत की जब राखी अपने पति रमाकांत से मोबाईल पर बात नहीं करती थी तो वह राखी के मुह बोले भाई राजकुमार उर्फ राजा से बात करता था और राखी से बात कराने के लिये कहा करता था तो राजकुमार बात करा दिया करता था। दिनांक 14 जनवरी 2024 को रमाकांत और राजकुमार उर्फ राजा की आपस में बातचीत हुई और रमाकांत राखी से मिलने विजयराघवगढ़ आने की बात की! तब राखी ने अपने प्रेमी विनय यादव से कहा कि वह अपने ससुराल जाना नहीं चाहती है। इसको कैसे भी कल मुझे लेने आये तो इसको मार दो और दोनों ने उसकी हत्या करने का षड़यंत्र रच डाला और इस षड्यंत्र में मुह बोले भाई राजकुमार उर्फ राजा पटेल को शामिल कर लिया और जैसे ही रमाकांत मोटर साईकल में अकेला विजयराघवगढ़ आया उसके साथ घटना स्थल पर राखी का पति रमाकांत एवं प्रेमी विनय यादव दोनों ने शराब पी और शाम के वक्त जब रमाकांत अपनी पत्नी से मिलने की जिद करते हुये से देवसरीइंदौर जाने के लिये अपनी मोटर साईकल में बैठा तो पूर्व सुनियोजित तरीके से विनय यादव ने मुंह में छापड़ मारा जो अंगुली में पहनी हुई अंगूठी उसके आंख में लगी जिससे वह गिर गया!और उसके गले के मफलर से गला घोंट दिया! विनय यादव ने उसके सीने में पेट में जगह जगह जूतों से उचक-उचक कर मारकर उसकी हत्या कर दी और उसकी मोटर साईकल और मोबाईल लेकर जाने लगे लेकिन मोटर साईकल चालू नहीं होने से पुल के आगे रोड के किनारे खड़ी कर अन्य वाहन से लिफ्ट लेकर बंजारी मजिस्द तक आये और वहां से अन्य वाहनों में लिफ्ट लेकर अपने घर देवसरीइंदौर जाते समय बीच में पड़ने वाली नदी में मृतक का मोबाईल तोड़कर फेक दिया।पुलिस ने मोबाईल के टुकड़े जब्त किए! हत्या का अपराध पंजीबद्ध करने के कुछ ही घंटों में अज्ञात तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर अंधे कत्ल का खुलासा करने में सफलता पाई है। गिरफ्तार किये गये आरोपियों को माननीय न्यायालय विजयराघवगढ़ में पेश किया गया!