रेत कारोबारी के गुर्गे व ग्रामीणों के बीच जमकर हुआ विवाद, आधा दर्जन लोग हुए घायल
अजय वर्मा बरही
कटनी । बरही थाना क्षेत्र अंतर्गत नदावन गांव मे रेत भरे वाहन रोकने पर ग्रामीण और रेत कर्मचारियों के बीच जमकर विवाद हुआ। प्राप्त जानकारी अनुसार बरही थाना क्षेत्र के ताली मोहनी से रेत भरे वाहन रोजाना सैकडों के तादाद मे निकल रहे है ओवरलोड वाहनो से परेशान ग्रामीण ओमप्रकाश तिवारी सहित अन्य लोंगो ने रविवार सुबह 10 बजे दर्जन भर वाहनों को रोक दिया। ग्रामीणों का कहना है कि ओवरलोड वाहनो से गांव की सड़क बर्बाद हो रही है और भारी वाहन जानवर को मौत के घाट उतार रहे है। तथा अच्छी खासी सड़क को भी बर्बाद कर रहे हैं । सड़क बनवाने प्रशासन से मांग करते हुए नदावन गांव के ग्रामीणों ने वाहनो को रोक कर जाम लगा दिया। जिसका विरोध करने पर रेत कारोबारी के गुर्गे प्रदीप सिंह, रोहित सिंह के बीच विवाद हो गया । मामले की शिकायत बरही थाना मे दर्ज कराई गई। थाना प्रभारी ने दोनों पक्षों को समझाइस देकर मामला शांत करा दिया।
नदावन गांव का है मामला
नदावन गांव मे शाम 6 बजे ग्रामीण और रेत कर्मचारियों के बीच फिर कहा सुनी हुई और विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों के बीच जमकर लाठी डंडे चले इस दौरान आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। जिन्हें एम्बुलेंस की मदद से बरही अस्पताल मे भर्ती कराया गया । जिनका डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार किया।थाना प्रभारी शंकर सिंह ने बताया कि केशव तिवारी कौशल तिवारी,ओमप्रकाश तिवारी,आशाराम तिवारी सहित अन्य ने आरोप लगाया है कि रेत परिवहन कर रहे प्रदीप सिंह,पंकज सिंह,दादू सिंह,राहुल सिंह, राजू सिंह,रोहित सिंह सहित अन्य लोंगो ने मारपीट किया है । जिनकी शिकायत पर बरही पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।