सुगम यातायात व्यवस्था मुहैया कराने नगर निगम का अतिक्रमण अमला सक्रिय,अभियान चलाकर की चालानी कार्यवाही

सुगम यातायात व्यवस्था मुहैया कराने नगर निगम का अतिक्रमण अमला सक्रिय,अभियान चलाकर की चालानी कार्यवाही
कटनी।। नगर की सुचारू यातायात व्यवस्था हेतु नगर निगम का अतिक्रमण अमला अलर्ट मोड पर दिखाई दे रहा है। अतिक्रमण अमले द्वारा मिशन चौक से सुभाष चौक तक अभियान चलाकर सार्वजनिक मार्गो में अतिक्रमण कर यातायात बाधित करते पाये जाने पर 21 लोगों पर 4 हजार 200 रुपये की चालानी कार्यवाही की गई। वहीं कार्यवाही के दौरान पूर्व मे हिदायत देने के बाद भी पुनः सार्वजनिक मार्ग पर अतिक्रमण कर व्यवसाय करते पाये जाने पर 5 दुकानदारों को नोटिस जारी करने की भी कार्यवाही की गई।अतिक्रमण प्रभारी नगर निगम मानेन्द्र सिंह ने बताया कि शासकीय मार्ग पर अतिक्रमण कर दुकान की सामग्री रखकर यातायात को बाधित करते हुए पाए जाने पर सुहेल खान, आयुष गुप्ता, नारायण सिंघानिया, विनोद जैन एवं विशेष शर्मा को नोटिस जारी करते हुए तीन दिवस में अतिक्रमण हटाकर विभाग को सूचित करने हेतु निर्देशित किया गया है। उल्लेखनीय है कि निगमायुक्त नीलेश दुबे द्वारा सार्वजनिक मार्गो में अतिक्रमण कर व्यवसाय करने वालों पर अभियान चलाकर कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए थे।