Nh-43 में दो बाइकों की भिड़ंत
Nh43 में दो बाइकों की भिड़ंत
अनूपपुर। नेशनल हाईवे तिरालिस में कोतमा जाने वाले मार्ग पर तेज रफ्तार दो बाइकों की भिड़ंत हो गई दोनों बाइक चालक घायल है राहगीरों एवं ग्रामीणों के द्वारा उक्त घटना की जानकारी हंड्रेड डायल और 108 एंबुलेंस को दी गई राहगीरों के अनुसार 1 घंटे बाद भी एंबुलेंस घटनास्थल तक नहीं पहुंच सकी थी दोनों गंभीर रूप से घायल हैं एवं चोटें भी आई हैं फिलहाल घटनास्थल पर कई राहगीर मौजूद हैं एवं उन्हें जिला चिकित्सालय पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है।