विजयराघवगढ़ विधानसभा के बरही में कार्यकर्ता सम्मेलन में हिस्सा लेने पहुंचे केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर,भाजपा कार्यकर्ताओं को दिया जीत का मंत्र

विजयराघवगढ़ विधानसभा के बरही में कार्यकर्ता सम्मेलन में हिस्सा लेने पहुंचे केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर,भाजपा कार्यकर्ताओं को दिया जीत का मंत्र
कटनी ॥ केंद्रीय मंत्री व प्रदेश भाजपा चुनाव प्रबंधन समिति संयोजक तोमर सोमवार को कटनी जिले के विजयराघवगढ़ विधानसभा के बरही में मंडल व शक्ति केंद्र कार्यकर्ता सम्मेलन में हिस्सा लेने पहुंचे। विजयराघवगढ़ विधानसभा के सभी 6 मंडलों के कार्यकर्ता सम्मेलन का प्रारंभ केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने पार्टी ध्वज के ध्वजारोहण एवं दीप प्रज्ज्वलित एवं पितृ पुरुषों को पुष्पांजलि अर्पित कर किया । विजयराघवगढ़ विधानसभा के कार्यकर्ता सम्मेलन में मुख्यवक्ता के रूप में पहुचें केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर एवं अन्य वरिष्ठ पदाधिकारियों के द्वारा उद्बोधन दिया गया। उन्होंने कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए कहा कि भाजपा में नेता नहीं बल्कि कार्यकर्ता जीतता है। इसीलिए यह दल सबसे अलग है। उन्होंने कहा कि वोट के लिए किसी का चेहरा देखने की जरूरत नहीं है। केवल भाजपा की जीत सुनिश्चित करने के लिए काम करना है। भाजपा में लोभ और लालच की राजनीति नहीं होती है। भाजपा का हर कार्यकर्ता पार्टी की रीढ़ है एकजुटता के साथ काम करते हुए कार्यकर्ताओं को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की राज्य सरकार द्वारा आम जनता के हित में किए गए जनकल्याण के कार्यों को जनता को बताने की आवश्यकता है। किसी भी संगठन को उसके कार्यकर्ताओं की निरंतर मेहनत द्वारा ही सफलता मिलती है। प्रत्येक बूथ पर कार्यकर्ताओं को मेहनत करते हुए भाजपा को मजबूत बनाना चाहिए। सम्मेलन मे आए सभी देवदुलर्भ कार्यकर्ताओं का अभिनंदन किया । इस दौरान स्थानीय विधायक संजय पाठक ने भी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। केंद्रीय मंत्री तोमर ने निर्माणाधीन हरिहर तीर्थ का भी भ्रमण किया और इसकी परिकल्पना की तारीफ की।कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष दीपक सोनी, विधायक प्रणय पांडे,जिला प्रभारी संजय साहू, शशांक श्रीवास्तव सहित वरिष्ठों की उपस्थिति रही ॥
♦
♦