काली मन्नत वाली के दरबार में कल गूंजेगी संगीत की स्वर लहरिया

0

बुढार । नगर के सिंधी बाजार में बीते कई दशकों से आयोजित हो रहे दुर्गोत्सव के कार्यक्रम में कल सोमवार की शाम संभाग के सुप्रसिद्ध देवी भजन गायक संदीप शिवहरे अपने संगीत की स्वर लहरियों से मां की स्तुति करेंगे,समिति की ओर से राहुल आहूजा ने बताया गया कि सोमवार की शाम सिंधी बाजार स्थित मां काली मन्नत वाली दुर्गा उत्सव समिति के द्वारा उक्त कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है, यहां हर वर्ष माता रानी के दरबार को अद्भुत और अलौकिक ढंग से सजाया जाता रहा है, जिसे देखने के लिए हजारों की संख्या में नागरिकों की भीड़ लगती है, संभाग के सुप्रसिद्ध देवी संगीत के गायक संदीप शिवहरे अपनी पूरी टीम के साथ सोमवार की शाम यहां शिरकत करेंगे।

समिति ने इस मौके पर भक्ति संगीत के प्रेमियों और मां के भक्तों से कार्यक्रम में उपस्थित होकर उसे सफल बनाने की अपील की है,गौरतलब है कि सिंधी बाजार बुढ़ार में मां काली मन्नत वाली समिति के द्वारा व्यापक पैमाने पर दुर्गा उत्सव की तैयारी बीते कई दशकों से की जाती रही हैं, इस वर्ष लगभग 30 फीट ऊंची मां काली की प्रतिमा स्थापित की गई थी।

शनिवार को बुढ़ार में आयोजित दशहरा दहन कार्यक्रम के दौरान भी उक्त समिति को विशिष्ठ सज सज्जा और अन्य कार्यों के लिए प्रथम पुरस्कार से नवाजा गया था, कल के कार्यक्रम को वृहद, विशाल रूप देने के लिए समिति की ओर से व्यापक तैयारियां की जा रही है, जिसमें महिलाओं और पुरुषों के अलग-अलग बैठने की व्यवस्था से लेकर उनके लिए पेयजल और अन्य व्यवस्थाओं को अंतिम रूप दिया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *