जिले के लिए बुधवार रही काली रात , सड़क दुर्घटना में 3 की मौत
अनुपपुर । 25 नवम्बर की रात अनूपपुर जिले के लिए घातक रही जहां जैतहरी में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई बुधवार की रात को लगभग 8 बजे थाना फुंनगा अमलाई पयारी नं,01 मे रोड के किनारे खड़े टेक्टर मे पीछे से मोटर साइकिल चालक घुस गए जहाँ 2 की मौके पर ही मौत हो गई वही तीसरे की मौत उपचार के दौरान हो गई प्राप्त जानकारी के अनुसार एक मोटरसाइकिल में तीन लोग सवार थे जो किसी परिवारिक कार्यक्रम से वापस आ रहे थे तभी खड़े ट्रैक्टर में तेज गति से मोटरसाइकिल ट्रैक्टर के पीछे जा घुसी जहां,चालक रामनाथ पिता पुरूसोत्तम सिंह नि,देवरी 25 साल,हेमन्त पिता रामकरण सिंह 17 साल,आदित्य पिता रमेश सिंह 18 साल की मौत हो गई घटना की सूचना पर फुनगा चौकी प्रभारी एच,एस,शुक्ला पुलिस दल के साथ घटना स्थल पहुच कर फुनगा मे डा,आर,के, वर्मा से पी,एम,करा कर शव परिजनो को अतिंम सस्कार हेतु परिजनो को सौप कर विवेचना शुरू कर दी है।