अंधविश्वास के चलते मंदिर में रखा था जानवर का कटा सर

0

(शुभम तिवारी+91 78793 08359)
शहडोल। सोहागपुर थाना क्षेत्र पौनाग तालाब के पास शिव मंदिर में जानवर का कटा सर 5 दिसम्बर को रखा हुआ मिला था, जिसकी शिकायत गोविंद साहू ने थाना में दर्ज कराई थी, पुलिस अधीक्षक कुमार सौरभ में प्रकरण की संवेदनशीलता को ध्यान में रखते हुए टीम का गठन किया था, आरोपी की पतासाजी के लिए दल के द्वारा लगातार दबिश दी जा रही थी, मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर गहनता से पूछताछ की तो उसने अपना जुर्म कबूल लिया और उसने बताया कि धार्मिक अंधविश्वास के कारण उसने घटना कारित की थी, पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश किया, उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी विकास सिंह, उपनिरीक्षक संजीव उइके, सहायक उपनिरीक्षक राकेश सिंह बागरी, प्रधानआरक्षक प्रताप सिंह, सुरेश कुमार, भारत सिंह, आरक्षक निखिल श्रीवास्तव, संतोष सिंह, राजेन्द्र सिंह, महेश पटेल, दिनेश केवट, कृष्ण कुमार की भूमिका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *