एटीएम से सुरक्षा गार्ड रहते है नदारद

Ajay Namdev-7610528622

भालूमाडा। भारतीय स्टेट बैंक कोतमा कालरी के एटीएम में लगे प्राइवेट सुरक्षा गार्डों द्वारा ड्यूटी के समय नदारद रहते है। एटीएम की सुरक्षा एवं ग्राहकों को होनी वाली परेशानियों की देख रेख के लिए आर बी आई ने प्राइवेट कंपनी द्वारा रखा गया है परंतु अक्सर भालूमाडा चौराहे में एटीएम गार्ड यहाँ वहाँ घूमते या फिर एटीएम से नदारद देखने को मिलते है। ऐसे में कैसे एटीएम और ग्राहकों को होने वाली समस्या की देखरेख हो पाएगी। सुरक्षा गार्ड पेमेंट तो पूरी लेते है पर अपनी ड्यूटी गैरजिम्मेदारान तरीके से व घर मे रहकर करते है। सूत्र बताते हैं कि जिस एटीएम गार्ड को भालूमाड़ा एटीएम चौक में एटीएम की सुरक्षा के लिए रखा गया है वो गार्ड एटीएम में कम और घर नजदीक होने के कारण घर मे ज्यादा व यहाँ वहाँ घूमते नजर आता है। और अपने ड्यूटी समय से पहले ही लगभग रात 9 बजे अपने घर चला जाता है जबकि उसकी ड्यूटी का समय 10 बजे तक का है। जिस बात की पुष्टि एटीएम में लगे सीसीटीवी कैमरे से की जा सकती है।