ऐसे है शहर के कुछ हालात
Ajay Namdev-7610528622
अनूपपुर। जिला मुख्यालय में गढ्ढो और नालियों की कमी नही है, महीनो से खस्ताहाल सडकों में राहगीर चलने को मजबूर है कहीं धूल के गुब्बार तो कहीं पानी भरा गढ्ढा मिल ही जाता है। सोमवार की रात्रि लगभग 10 बजे अमरकंटक तिराहे में पास भारी कैप्सूल वाहन घंटो फंसा रहा। आने-जाने वाली गाडियां साइड में खडी होती रही, सुबह तक हालत ऐसे ही रहे, फिर मंगलवार की दोपहर इसे निकाला गया, उसके बाद भी वह गढ्ढा और पानी अभी तक तस के तस है। जिसके कारण रात्रि के समय फिर से कोई घटना होने की संभावना पूर्ण बनी हुई है।