किसानों को ऋण माफी प्रमाण-पत्रों का किया गया वितरण
( अजय पाल+91 88711 70034)
शहडोल। जिले के तहसील मुख्यालय गोहपारू के प्रागंण मेंं जय किसान फसल ऋण माफी योजना के अन्तर्गत किसानों को ऋण माफी प्रमाण-पत्र और किसान सम्मान पत्रों का वितरण समारोह आयोजित किया गया। समरोह में जनप्रतिनिधियों द्वारा जय किसान फसल ऋण माफी योजना के पात्र किसानों को प्रमाण-पत्रों का वितरण किया गया। इस अवसर पर अध्यक्ष जिला पंचायत नरेन्द्र मरावी, विधायक जयसिंहनगर जयसिंह मरावी, विधायक जैतपुर श्रीमती मनीषा सिंह, मण्डी अध्यक्ष जेसा नायक, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व जयसिंहनगर सतीष राय, जनपद पंचायत अध्यक्ष गोहपारू श्रीमती नीलम सिंह, जनपद पंचायत उपाध्यक्ष सुधीर सिंह, जिला पंचायत सदस्य तेज प्रताप सिंह, श्रीमती सुनीता सिंह, उप संचालक कृषि जे.एस. पेन्द्राम, सरपंच गोहपारू प्रकाश सिंह सहित अन्य जनप्रतिनिधि, समाजसेवी एवं बड़ी संख्या में कृषक उपस्थित रहे।
60 दिन में 9 वचन पूरा
कार्यक्रम को संबोधित करते हुये अध्यक्ष जिला पंचायत नरेन्द्र मरावी ने कहा कि किसानों के सपनों को जय किसान ऋण माफी योजना लाकर प्रदेश सरकार ने जो वादा किया था, उसे पूरा कर दिखाया है। प्रदेश सरकार ने 60 दिन में अपने 09 वचन पूरा कर दिया है। अभी जन हितैषी एवं अन्य कल्याणकारी योजनायें लाकर प्रदेष की गरीब, पिछड़ी तथा मुख्य धारा से वंचित लोगों को लाभांवित किया जायेगा।
पात्रों को मिले लाभ
विधायक जयसिंह मरावी ने कहा कि हम सब निर्वाचित जनप्रतिनिधियों का दायित्व है कि सब मिलकर जनता की सेवा करें और जनहित के कार्यों में मिलकर कार्य करें। कार्यक्रम को संबोधित करते हुये विधायक जैतपुर श्रीमती मनीषा सिंह ने कहा कि ऐसा प्रयास होना चाहिए कि पात्र किसानों को ही इस योजना का लाभ मिले। कार्यक्रम को अन्य जनप्रतिनिधियों ने भी संबोधित किया। उप संचालक कृषि ने कार्यक्रम के पूर्व जय किसान फसल ऋण माफी योजना पर विस्तृत प्रकाश डाला।
ऋण माफी योजना में स्टाल लगाकर दी सुविधायें
तहसील मुख्यालय गोहपारू के प्रागंण मेंं जय किसान फसल ऋण माफी योजना कार्यक्रम के अवसर पर जिला सहकारी बैंक शहडोल, ग्रामीण बैंक चुहिरी, सेन्ट्रल बैंक बरकोड़ा एवं खन्नौधी तथा गोहपारू ने अपने-अपने स्टाल लगाकर उनके बैंकों के माध्यम से ऋण प्राप्त करने वाले किसानों को ऋण माफी के प्रमाण-पत्र एवं सम्मान पत्रों का वितरण किया गया।
्र