कोतमा में जिला न्यायाधीश ने किया औचक निरीक्षण
प्रकाश तिवारी- 9406747199
कोतमा । गुरुवार को कोतमा न्यायालय में जिला न्यायाधीश के द्वारा औचक निरीक्षण किया गया जिसमें कोतमा न्यायालय के सभी अधिवक्ता जन शामिल हुए तथा कोतमा न्यायालय के कई समस्याओं एवम कुछ मूलभूत सुविधाओं की चर्चा करते हुए न्यायाधीश वाद एवम प्रतिवाद में अधिवक्ताओं को मार्गदर्शन करते हुए 9 मार्च को होने वाले नेशनल लोक अदालत की जानकारी देते हुए नेशनल लोक अदालत को सफल बनाने हेतु सफल प्रयास की कामना करते हुए कार्यक्रम को सफल बनाया। जिसमे कोतमा के वरिष्ट अधिवकता, राजेन्द्र सिंह ,अनिल शर्मा उपेंद्र तिवारी , राजेश शर्मा, राजेश सोनी , हलीम खान, मुकेश तिवारी , इकबाल अहमद, शैलेंद्र सिंह, राममनोहर, प्रकाश तिवारी रमेश केवट, रामखेलावन केवट के साथ साथ अन्य नये वकीलों के द्वारा भी जिला न्यायाधीश का हार्दिक स्वागत किया गया।