कोतवाली पुलिस ने पकड़ा लाखो का जुआ, जुआरियों सहित वाहन जब्त

Ajay Namdev- 7610528622
अनूपपुर। कोतवाली पुलिस अनूपपुर ने शुक्रवार की देर शाम लाखों रुपए का जुआ पकड़ा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार कोतवाली थाना अंतर्गत कई दिनों से बदल-बदल कर जुए के फड़ संचालित होने की सूचना पुलिस को लगातार अखबारों के माध्यम से दी मिल रही थी जिस पर कोतवाली पुलिस ने घेराबंदी कर सुनियोजित ढंग से बैरीबांध से चिलहरी रोड पर चल रहे जुए के फड़ पर 1 मार्च को दबिश देकर मौके से 9 आरोपियों से 42 हजार रुपये की नगद राशि साथ में 15 मोटर साइकिल जप्त की है जिसकी अनुमानित कीमत 7 लाख 50 हजार रुपये बताई जा रही है। वाहन हुए जब्तशहर व आसपास के युवा अधिक पैसों की चाह में लगातार जुए के में गिरफ्त में आ रहे थे, एक लंबी फौजी इन जुआरियों की तैयार होते जा रही थी, जिसको पुलिस ने धर दबोचा प्राप्त जानकारी के अनुसार मौके से पुलिस ने 15 मोटर सायकिल भी जप्त की है। मामला हुआ दर्जकोतवाली पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार मौके से कई जुआड़ी भाग निकले, जिनकी मोटर साइकिल जप्त की गई है।

मोटर सायकल के नंबर के आधार पर उन्हें भी अपराधी मान कर उनके विरुद्ध भी जुआ एक्ट का अपराध कायम किया जाएगा। वहीं कोतवाली टीआई प्रफुल्ल राय ने बताया कि कोई कैसर मुसलमान नाम का युवक जुए का फड़ संचालित किए हुए है जो नाल लेकर जुआ खिला रहा हैं, उसके खिलाफ भी जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की जाएगी।