खबर का असर@ सुंदरदादर में बंद पड़ी नल जल योजना हुई आरंभ

0

ग्रामीण पेयजल के लिए रहते थे परेशान

(दीपू त्रिपाठी+91 99268 71070)
बिरसिंहपुर पाली । “हाल ए हलचल” की खबर का असर फिर एक बार बिरसिंहपुर पाली से सामने आया है जहां पाली ब्लाक के ग्राम सुंदरदादर में बीते कई सालों से बंद पड़ी नल जल योजना को प्रशासन ने खबर प्रकाशन के बाद संज्ञान में लेते हुए आरंभ करा दिया है जिससे लोगों को अब पानी मिलना प्रारंभ हो गया है। गौरतलब है कि सुंदरदादर में बीते करीब 14 साल पूर्व नल जल योजना का विस्तार किया गया था लेकिन यह योजना प्रशासन की अदूरदर्शिता के कारण बंद पड़ी हुई थी जिससे ग्रामीण पानी के लिए परेशान थे साथ ही वह नदी नाले के पानी का उपयोग कर रहे थे। इस खबर को प्रमुखता से प्रकाशित कर शासन एवं प्रशासन का ध्यान आकर्षण कराया गया था। जब इस संबंध में कलेक्टर अमरपाल सिंह से बात की गई थी तो उन्होंने कहा था कि मामला आपके माध्यम से मेरे संज्ञान में आया है जल्द ही इस योजना को आरंभ कराई जाएगी वहीं मुख्य कार्यपालन अधिकारी रामेश्वर पटेल ने शीघ्र कार्यवाही करने का की बात कही थी जिसके बाद प्रशासन अब सुंदरदादर में बंद पड़ी नल जल योजना को सुधार कार्य के बाद आरंभ करा दिया है जिससे ग्रामीणों में खुशी का माहौल है। सीईओ रामेश्वर पटेल ने इस योजना को सुचारू रूप से संचालित कराने की बात भी कही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed