गणतंत्र दिवस पर निकाला गया विशाल तिरंगा यात्रा
(दीपू त्रिपाठी+91 99268 71070)
बिरसिंहपुर पाली । माखनलाल चतुर्वेदी विश्वविद्यालय से संबद्ध किरन कंप्यूटर इंस्टीट्यूट नौरोजाबाद व बिरासिनी कंप्यूटर इंस्टीट्यूट पाली द्वारा 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर विशाल तिरंगा यात्रा का आयोजन नौरोजाबाद में किया गया जिसका सभी व्यापारियों और गणमान्य नागरिकों ने जमकर सराहना की। इंस्टीट्यूट के संचालक पवन संभर ने अपने वक्तव्य में कहा भविष्य में भी इस तरह के देशप्रेम का संदेश देते कार्यक्रम आयोजित होते रहेंगे। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से संचालक पवन संभर के.के.मिश्रा दुर्गा प्रसाद गुप्ता शेख पीर मोहम्मद रवि मिश्रा विजय महोबिया रूही बनो लक्ष्मण कुशवाहा रवि गुप्ता व समस्त छात्र छात्रा उपस्थित रहें।