जयसिंहनगर: एक बार फिर पैर पर खड़ा हो जाये मेरा बेटा
सरकारी तंत्र के सामने बलराम लगा रहा फरियाद
(रामनारायण पाण्डेय+91 99938 11045)
जयसिंहनगर। क्षेत्र के ग्राम ढोलर में एक पिता अपने 9 साल के विकलांग बेटे को लेकर दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर है, पिता का कहना है कि वो अपने बेटे को लेकर कई अधिकारियों के चक्कर काट चुका है पर उसे उभी तक विकलांग कोटे कोई लाभ नहीं मिल पाया, अपने गोद में बेटे को लेकर बैठा ये पिता लोगों से मदद की गुहार लगा रहा है, स्थानीय सरकारी तंत्र के सामने हाथ जोड़-जोड़ थका चुका है, दरअसल ग्राम ढोलर के रहने वाले बलराम पाल का पुत्र विवेक पाल उम्र 9 वर्ष पैर से पूरी तरह विकलांग हो चुका है, बलराम पाल ने बताया कि कुछ दिन पूर्व मेरा बेटा बीमार पड़ा और 2 फरवरी से उनका पुत्र खड़ा नहीं हो पा रहा है, बलराम ने बताया कि वह अपने पुत्र का इलाज बिलासपुर में करा चुके हैं, लेकिन उन्हें वहां से कोई राहत नहीं मिली, आर्थिक स्थिति सही न होने की वजह से वह सरकारी तंत्र के आगे हाथ जोड़ रहा और अपने बेटे की परेशानी अब उससे देखी नहीं जा रही है। बलराम ने नवागत कलेक्टर से इस ओर ध्यान की गुहार लगाई है, जिससे एक बार फिर उनका पुत्र अपने पैर पर खड़ा हो सके।