जानलेवा गड्ढे में रोज हो रही दुर्घटना

0

जिम्मेदार नही दे रहे ध्यान

(दीपू त्रिपाठी+91 99268 71070)
बिरसिंहपुर पाली । पाली से एमपीईबी पहुँचमार्ग में स्थित पेट्रोल पंप के समीप सड़को पर बड़े बड़े जानलेवा गड्ढे उभर आए है जिनमे रोज सड़क दुर्घटना हो रही है लेकिन चार पहिया में यात्रा करने वाले जिम्मेदार अधिकारियों का ध्यान इस ओर नही है जबकि इस मार्ग से सुबह और शाम जिम्मेदार अधिकारियों का आवागमन होता है। गौरतलब है कि एमपीईबी के उक्त सड़क मार्ग में बीते दिन नए सड़क का निर्माण किया गया है जो किस कदर गुणवत्ता को ध्यान देकर किया गया यह सड़क में जगह जगह बने गड्ढे बयां कर रहे है। इस मार्ग में यत्र तत्र गड्ढो की संख्या बढ़ने से रोज दुर्घटना में बढ़ोत्तरी भी होती जा रही है। स्थानीय लोगो द्वारा सड़क में मरम्मत कार्य कराने की मांग उच्चाधिकारियों से की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *