ट्रांसफार्मर जलने से अंधेरे में रह रहे कई गांव, 15 दिन से अंधेरे मेें जूझ रहा सिंघौरा वासी

Ajay Namdev-7610528622

वेंकटनगर। जिला मुख्यालय से 40 किमी दूर वेंकटनगर से सटे ग्राम पंचायत सिंघौरा में ट्रांसफार्मर जलने से पिछले 15 दिनों से कई गांव अंधेरे में रहने को मजबूर है। ट्रांसफार्मर जलने की शिकायत ग्रामीणों ने बिजली विभाग के अधिकारियों, कर्मचारियों को दी जा चुकी है, लेकिन आज तक बिजली विभाग आलाअधिकारी ने अब तक सुध नहीं ली। उसके बाद ग्रामीणों ने सीएम हेल्पलाइन में भी की, लेकिन आज तक सुधार नही किया जा सका।
विद्यार्थी हो रहे परेशान
सिंघौरा ग्राम पंचायत के कई गांव ट्रांसफार्मर जलने की वजह से 15 दिनों से अंधेरे में अपना जीवनयापन कर रहे है। बोर्ड परीक्षाओं के साथ-साथ अन्य परीक्षाएं भी संचालित हो रही है। ऐसे में बिजली न होने की वजह से छात्र-छात्राओं को पढाई करने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड रहा है।
किसान भी हो रहे बेहाल
पिछले 15 दिनों से बिजली न होने की वजह से किसान भी बेहाल हो रहे है। 15 दिनों से लगातार बिजली न मिलने से मोटर तथा अन्य मशीने बेकार पडी है। जिससे उनकी फसल की पैदावार भी प्रभावित हो रही है। जिसके कारण किसान काफी चिंतित नजर आ रहे है।
ग्रामीणों में नाराजगी
बिजली न होने की वजह से ग्रामीणों में भारी आक्रोश है। ग्रामीणों का कहना है कि पिछले 15 दिनों से बिजली न होने की वजह से काफी दिक्कतें आ रही है और शिकायत करने के बाद भी कोई सुधार न होने की वजह से ग्रामीणों में बिजली विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ जनप्रतिनिधियों के प्रति काफी आक्रोश है।