ट्रेन में छुटा यात्री का बैग, आरपीएफ पुलिस के सहयोग से मिला वापस

Ajay Namdev-7610528622

अनूपपुर। आरपीएफ पुलिस बल के सहयोग से रेल यात्री को छुटा हुआ बैगा को वापस किया गया। जानकारी के अनुसार आशीष तिवारी पिता कांती कुमार तिवारी निवासी अनूपपुर जो की 9 मार्च को कटनी.चिरमिरी पैसेंजर ट्रेन में शहडोल से अनूपपुर की यात्रा के दौरान उनका बैग छुट गया। जहां आशीष तिवारी ने ट्रेन में बैेग छुट जाने की सूचना तत्काल आरपीएफ थाने पहुंच कर दी गई तथा बैग में रखे कपडे एवं महत्वपूर्ण दस्तावेज होने की बात कही गई। जहां आरपीएफ पुलिस के आरक्षक मनोज कुमार यादव ने तत्काल ही सूचना कोतमा रेलवे स्टेशन में प्रधान आरक्षक सतीश तोपश को दी गईए जहां कोतमा पहुंच कटनी.चिरमिरी ट्रेन के समय प्रधान आरक्षक सतीश तोपश ने ट्रेन की कई बोगियो में तलाशी लेते हुए बैग अपने अपने कब्जे में लिया। जिसके बाद 10 मार्च की सुबह आरपीएफ पुलिस ने आशीष तिवारी को बैग मिलने की जानकारी देते हुए उन्हे आरपीएफ थाना बुलाकर प्रधान आरक्षक एस लकरा, सतीश तोपश एवं आरक्षक मनोज कुमार यादव ने यात्री आशीष तिवारी का गुम हुआ बैग वापस किया|