दहेज में मोटर साइकिल व सोने की चैन की मांग को लेकर पति सास और ससुर कर रहे हैं बहू को प्रताड़ित

Ajay Namdev- 7610528622

पुलिस ने किया दहेज प्रताड़ना का मामला दर्ज
अनूपपुर। जिले के कोयलांचल नगरी में दहेज लोभीयों की कमी नहीं है और भी दहेज की मांग को लेकर विवाहिता को परेशान करने के कई मामले सामने आए हैं ऐसा ही एक मामला आज ग्राम बदरा का प्रकाश में आया है। दहेज प्रताड़ना से परेशान होकर नवविवाहिता सीमा अवस्थी निवासी बदरा ने थाना भालूमाडा पुलिस को लिखित रिपोर्ट में बताया कि उसकी शादी मई 2015 में विवेक अवस्थी निवासी बदरा के साथ हिंदू रीति रिवाज से हुई थी शादी के बाद ससुराल आ गई थी जब वह ससुराल पहुंची तो दो-तीन दिन बाद उसका पति विवेक अवस्थी ससुर बाल्मिक अवस्थी साथ सुनीता अवस्थी तीनों यह कहकर ताना मारने लगे कि तेरे मां-बाप दहेज में मोटरसाइकिल, सोने की चैन नहीं दिए हैं जब तक नहीं देंगे तो तुम्हें घर में नहीं रहने देंगे यह बात मैं अपने माता पिता भाई को बताई थी माता पिता मुझे समझा दिए कि कुछ दिन बाद ठीक हो जाएगा तो मैं ससुराल आती-जाती रही दिसंबर 2018 में मेरा पति सास ससुर मेरा जेवर गले का हार बिंदी कान का झुमका मनचली करधन पायल अंगूठी सभी जेवर उतरवाकर रख लिए और मारपीट कर घर से निकाल दिए बोले कि अब दोबारा यहां आई तो जान से मार डालेंगे तब मैं अपने पिता सुरेश प्रसाद मिश्रा मा द्रोपती के पास मायके ग्राम पचौहा थाना बिजुरी जिला अनूपपुर चली गई और पूरी बात माता पिता भाई को बताई और आज दिनांक 2 मार्च 2019 अपने पिता के साथ थाने में रिपोर्ट दर्ज कराने आई हूं मामला दर्ज कर कानूनी कार्यवाही की जाए भालूमाडा पुलिस ने सीमा अवस्थी नवविवाहिता की रिपोर्ट पर दहेज लोभी पति विवेक अवस्थी ससुर बाल्मिक अवस्थी साथ सुनीता अवस्थी के विरुद्ध धारा 498 a, 506, 34, 3/4 कायम कर मामले की जांच विवेचना और आरोपियों की तलाश प्रारंभ कर दी है