दीवार गिरने से दो युवकों की मौत

दीवार से जाली निकालते समय हुआ हादसा
(दीपू त्रिपाठी+91 99268 71070)
उमरिया । जिला मुख्यालय स्थित वार्ड 2 लालपुर में दीवार गिरने से दो नवयुवको की दर्दनाक मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक मुख्यालय स्थित वार्ड 2 लालपुर के सरकार कालोनी मे नितिन निवासी शांति मार्ग अपने दोस्त सोबित सेन के साथ सुबह नये घर लालपुर गये हुए थे जो दीवार में लगी जाली निकालने का काम कर रहे थे तभी पहले से बनी दीवार अचानक उन पर गिर गई जिसमें दोनो युवक दब गये। बताया गया है कि घटना की जानकारी लगते ही आसपास के लोगो की मदद से स्वयं युवक के पिता लुड़कू बारी ने निजी वाहन से जिला अस्पताल लेकर पहुँचे जहां सोबित बारी को डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया वही नितिन का इलाज किया जा रहा था कि उसकी भी सांसे टूट गई। पुलिस ने उक्त घटना में मर्ग कायम कर विवेचना आरम्भ कर दी है।